Bigg Boss OTT 3: लवकेश ने इंटरव्यू में बताया कब और कहां उनके हाथ से फिसला गेम, बोले- मुझे याद है…
4 months ago | 39 Views
लवकेश कटारिया को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले के इतने करीब आने के बाद एविक्ट हो गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘फिलहाल जो इमोशंस मेरे ऊपर सबसे ज्यादा हावी हैं न वो यही हैं कि नहीं यार! ये हो ही नहीं सकता। मैं अभी तक विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं कि ये हो क्या गया। ये हो क्या गया वो भी मेरे साथ।’
लवकेश ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि गेम ने कब यूटर्न मारा। लवकेश ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अंदर से तो मेरा दिल रो रहा है। खैर! मेरे हिसाब से गेम तब पलटा जब मैं हेड ऑफ हाउस की रेस में हार गया था। दरअसल, बिग बॉस ने एक रेस रखी थी। सारे घरवाले खड़े थे रेस लगाने के लिए और कहा गया था कि जो फर्स्ट आएगा वो हेड ऑफ द हाउस बन जाएगा।’
लवकेश ने आगे कहा, ‘मुझे याद है चार बार तो मैं फर्स्ट आया था उसमें। पर एंड वाले में वो एक सेकेंड का फोकस अगर मैं नहीं खोता तो नतीजा कुछ और ही होता। मुझे किसी चीज का अफसोस नहीं है। बाहरवाला हो चाहे कोई टास्क-वास्क हो, बस उसी रेस का अफसोस है, वो भी इतना-सा और जिंगदी भर रहेगा मुझे लग रहा है।’
ये भी पढ़ें: 'जिसने दारू नहीं पी...', राहुल वैद्य के नए गाने पर भड़के यूजर्स, कहा- वाहियात गाना
#