Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही विशाल से मिले लवकेश, तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- दिल तो...

Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही विशाल से मिले लवकेश, तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- दिल तो...

4 months ago | 34 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले नजदीक आ गया है। हर किसी की निगाहें टॉप 5 पर थीं। अब खबर है कि लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से बेघर हो गए हैं। अब घर में बचे हैं रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, नेजी और साई केतन राव। यही पांच सदस्य बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 सदस्य हैं। लवकेश ने घर से बाहर आने के बाद अपने दोस्त विशाल पांडे से मुलाकात की है। लवकेश ने मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

लवकेश ने पोस्ट कीं तस्वीरें

लवकेश के घर से बेघर होने की खबरों के पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। बहुत से लोगों का कहना है कि लवकेश को घर से बेघर करना गलत है और वो टॉप 5 के हकदार हैं। इधर घर से बेघर होने के बाद लवकेश ने विशाल पांडे से मुलाकात की है। लवकेश ने तस्वीरों पोस्ट करते हुए लिखा- दिल तो जीत के आए।

लवकेश और कटारिया के फैंस ने किए कमेंट्स

लवकेश और विशाल की इन तस्वीरों पर उनके बहुत से फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई आप दोनों हमारे लिए विनर हो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि जीते तो तुम लोग हो वो घरवालों को कौन देखे। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा बीबी ओटीटी टॉप 2 एक फ्रेम में। वहीं, एक ने लिखा कटारिया का एविक्शन गलत है।

बता दें, लवकेश कटारिया की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लवकेश कटारिया ने उनके दोस्त के एविक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट कर पूछा कि वोट से निकाल नहीं पाए ना? सोशल मीडिया पर लवकेश और एल्विश की वीडियो कॉल का क्लिप भी वायरल हो रहा है। इसमें लवकेश एल्विश से कहते नजर आ रहे हैं कि जब वो उनसे मिलेंगे तो बहुत कुछ बताना है।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: अनुपमा की वजह से हुई आध्या की मौत? अनुज को अनु के खिलाफ भड़काएगी बरखा

#     

trending

View More