Bigg Boss OTT 3: सना और विशाल से खफा हुए लवकेश, तीनों की दोस्ती में आई दरार
5 months ago | 32 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के दर्शकों को लवकेश कटारिया, सना मकबूल, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी की दोस्ती बहुत पसंद आ रही है। हालांकि, इस दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। लवकेश को सना और विशाल की बातों का बुरा लगने लगा है। जी हां, लाइव फीड के मुताबिक, लवकेश अपने दोस्त विशाल और सना से खफा हैं। उन्होंने सना और विशाल को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे दोनों उसकी बात नहीं समझे।
लवकेश बाथरूम के पास खड़े होकर सना से कहते हैं, ‘तुम दोनों की बहुत बुरी आदतें हैं तीन-चार, मैं बताऊंगा अभी।’ सना बोलीं, ‘चल बता अभी।’ लवकेश बोले, ‘तेरी और विशाल की मैं आदतें बताता हूं जो बहुत बुरी-बुरी हैं। मेरी बात पूरी सुनना और फिर बोलना। उसने (विशाल) कहा कि हमारा टास्क संचालक के साथ नहीं था। मैं समझ गया, लेकिन मेरे दिमाग में जाे बात थी वो अगर मैंने संचालक से पूछ ली तो उसमें गलत क्या है? तुम लोग मेरी बात क्यों काट देते हो?’
लवकेश आगे बोले, ‘इससे पहले भी मैंने देखा है तुम लोग मेरी बात काट देते हो। मुझे बोलने नहीं देते हो।’ सना बोलीं, ‘तुम बोले तुम्हें जो बोलना है बस तुम्हारी टाइमिंग खराब होती है।’ लवकेश बोले, ‘तुम लोग हर बार ऐसा ही करते हो। मेरी बात काटते हो। अब मुझे याद नहीं है। तुम लोगों ने मेरी इमेज बना दी है कि मैं खाना बर्बाद करता हूं। मैं नोटिस करता हूं ये सारी चीजें।’
ये भी पढ़ें: ott: बिग बॉस ओटीटी-3 ने दिया द ग्रेट इंडियन कपिल शो को मात, ये बनी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज
#