Bigg Boss OTT 3: मुनव्वर फारूकी के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं कृतिका मलिक, बोलीं- मैंने जिससे प्यार किया उसने…
4 months ago | 40 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में फिनाले से पहले ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर मुनव्वर फारूकी को बुलाया। मुनव्वर ने पहले घरवालों को अपने स्टाइल में रोस्ट किया और फिर हर एक से अलग-अलग बात की। जहां सबने मुनव्वर के सवालों के सही-सही जवाब दिए, वहीं कृतिका रो पड़ीं। क्यों? आइए बताते हैं।
कृतिका को लगा इस बात का बुरा
सामने आए वीडियो में कृतिका, मुनव्वर से कहती हैं, ‘वो मेरे को प्यार हुआ। मैंने शादी की। मेरी पहली शादी थी। ऐसा नहीं था कि वो मेरी कोई दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं शादी थी, नहीं। मैंने अपने मां-बाप से झूठ बोला। उन्हें धोखा दिया। इनसे शादी की। इन्होंने मेरा साथ दिया। मतलब मेरे साथ क्या था मैंने जिससे प्यार किया उसने मेरा साथ दिया। मैं खुश हूं, लेकिन कल जो सवाल पूछे गए थे न कि मतलब औरत-औरत की दुश्मन है। डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है, तुमने तो अपने दोस्त के घर पर…। मैं इन चीजों से अफेक्ट होती हूं।’
कृतिका को सता रहा है ये डर
कृतिका ने आगे कहा, ‘कल मीडिया ने पायल से रिलेटेड जो चीजें बोलीं वो चीजें मुझे खाए जा रही हैं। मुझे ऐसा हो रहा है कि मैं बाहर जाऊं, पायल और अपनी फैमिली से मिलूं। कल मेरी तबीयत भी खराब हो गई थी ये चीजें सोच-सोचकर। दिमाग में बहुत सारे सवाल घूम रहे हैं। मुझे पता है सब ठीक है। पर मैं ये देखना चाहती हूं कि मैंने जो टाइम देखा है। मैंने, पायल ने, अरमान जी ने…जो टाइम फेस किया है, मैं नहीं चाहती हूं कि वो दोबारा आए। बस फैमिली के लिए…फैमिली ही इंसान की ताकत होती है और फैमिली ही इंसान की कमजोरी होती है।’ यहां देखिए वीडियो।
ये भी पढ़ें: मरने से पहले दोस्त मीता वशिष्ट के सपने में आकर क्या बोले थे इरफान, बोलीं- मैं समझ गई थी कि जाने वाला है
#