Bigg Boss OTT 3: कश्मीरा शाह ने इन 3 सदस्यों को कहा फेक, इसे बताया बिग बॉस ओटीटी-3 का बेस्ट कंटेस्टेंट
5 months ago | 144 Views
‘बिग बॉस 1’ की सदस्य कश्मीरा शाह ‘बिग बॉस’ की बहुत बड़ी फैन हैं। वह ‘बिग बॉस’ का हर सीजन देखती हैं। वह ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ भी बड़े ध्यान से देख रही हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का सबसे फेक कंटेस्टेंट कौन है? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कश्मीरा ने एक का नहीं, तीन कंटेस्टेंट्स का नाम लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दीपक चौरसिया पर तंज भी कसा। पढ़िए क्या बोलीं कश्मीरा।
दीपक चौरसिया पर कसा तंज
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए कश्मीरा ने बॉलीवुड बबल से कहा, ‘इस सीजन में सबसे रियल थप्पड़ था, बाकी सब देखा जाए तो कॉपी लग रहा है, फेक लग रहा है। कोई एल्विश की कॉपी कर रहा है, कोई शहनाज की कॉपी कर रहा है, कोई कश्मीरा की कॉपी कर रहा है और एक को तो कोई मतलब ही नहीं है। वो बैठा रहता है चिंगम चबाता रहता है।’
थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट
थप्पड़ कांड पर कश्मीरा ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘दोनों गलत थे। अरमान की गलती ये थी कि उसने थप्पड़ मारा और विशाल की गलती ये थी कि उसने गिल्टी शब्द का इस्तेमाल किया। अरमान ने वो क्लिप देखी नहीं था। उसने जो सुना, उसे गलत लगा और उसने रिएक्ट कर दिया। विशाल बच्चा है। उसने लवकेश के कान में बोलने से पहले कृतिका के मुंह पर उसकी तारीफ की थी। उसे लगा कि इसमें कुछ गलत नहीं है इसलिए उसने ये बात उसके कान में भी बोल दी।’
इन्हें बताया फेक
कश्मीरा बोलीं, ‘मेरे हिसाब से दोनों सना फेंक हैं और ये भी फेक है…शिवानी। साई अच्छा है। साई रियल है और रणवीर बहुत अच्छा है। दीपक बोरिंग है। रणवीर बहुत अच्छा है। बाकी लोग दिख नहीं रहे हैं। अरे हां, अरमान…अरमान बेस्ट है। कुछ ताे करता है। कम से कम गेम तो खेलता है। वाइफ वाली बात को छोड़ो…पर वो घर पर कुछ करता तो है।’
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: बिग बॉस ने अरमान मलिक को दी यह बड़ी पावर, एविक्शन पर पड़ेगा इसका सीधा असर #