Bigg Boss OTT 3: सना सुल्तान से लेकर लव कटारिया तक, जानिए इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
5 months ago | 37 Views
Bigg Boss OTT 3 Nominations: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में एक्शन बढ़ता जा रहा है। सीजन की इस हफ्ते की नॉमिनेशन्स लिस्ट जारी कर दी गई है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी ने बताया कि इस हफ्ते अरमान मलिक, अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल पांडे और लव कटारिया नॉमिनेट हुए हैं। देखना होगा कि इस हफ्ते किसका सफर खत्म होगा।
अरमान मलिक को मिली थी यह पावर
अरमान मलिक को बिग बॉस हाउस ने इस हफ्ते पावर दी थी कि वो किन्हीं चार लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं। माना जा रहा था कि अरमान उन्हीं लोगों का नाम लेंगे जिनके बाहर होने से डायरेक्टली या इनडायरेक्टली उन्हें फायदा हो। अरमान मलिक क्योंकि खुद इस पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं तो ऐसे में उनकी पूरी कोशिश यही रहती है कि अपने सबसे टफ टंडेन्डर्स को बाहर करें। हालांकि जिन खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेटेड बताए गए हैं, उनका आधिकारिक ऐलान अभी होना बाकी है।
नॉमिनेशन लिस्ट पर पब्लिक रिएक्शन
बिग बॉस ओटीटी 3 की जो नॉमिनेटेड लिस्ट सामने आई है उसके बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा, "इस सबका यही मतलब है कि कटारिया ही जीत सकता है। सबसे पहले उसी को बाहर करने की कोशिश करेंगे अब।" दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "इतने दिन बाद विशाल नॉमिनेट हुआ था तो बिग बॉस ने टास्क ही रद्द कर दिया। देखो वो फिर से वापस आ गया है।"
बिग बॉस ओटीटी की लाइव फीड बंद
विशाल पांडे और अरमान मलिक के झगड़े को इस सीजन का सबसे बड़ा झगड़ा माना जा रहा था लेकिन खबर आई है कि अब घर के अंदर साई केतन राव और लव कटारिया के बीच झगड़ा हद पार कर चुका है। चीजें इतनी बिगड़ गईं कि मेकर्स को लाइव फीड बंद करना पड़ा। अब फैंस को एपिसोड की टेलीकास्ट का इंतजार है जिसके बाद पता चलेगा कि आखिर घर के अंदर हुआ क्या है।
ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा को फिर से हुआ प्यार? मिस्ट्री मैन संग स्पेन में चिल करती तस्वीर हुई वायरल
#