Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी-3 के फिनाले की डेट आई गई है सामने, विजेता को मिलेंगे इतने लाख रुपये
5 months ago | 39 Views
बिग बॉस ओटीटी-3 के फिनाले की डेट सामने आ गई है। दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि शो का फिनाले प्रीमियर से 40 दिन बाद यानी 28 जुलाई के दिन होगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिनाले जुलाई में नहीं, अगस्त में होगा। आइए आपको ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के फिनाले की डेट और शो की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले की तारीख
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, अनिल कपूर के शो को 1 हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है। यानी अब ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त के दिन हो सकता है। इसका मतलब अब कंटेस्टेंट्स के पास खुद को साबित करने और पब्लिक का दिल जीतने के लिए सिर्फ दो हफ्ते का टाइम बचा है। यहां देखिए ट्वीट।
बिग बॉस ओटीटी-3 की प्राइज मनी
सियासत की खबर के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ की ही तरह ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के विजेता को भी 25 लाख रुपये की बड़ी पुरस्कार राशि मिलने वाली है। नकद पुरस्कार और बिग बॉस ओटीटी-3 की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा, विजेता को कार या अन्य उपहार भी मिल सकते हैं।
शो में बने हुए हैं ये सदस्य
शो का प्रीमियर 21 जून के दिन हुआ था। उस दिन 17 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी। इन 17 सदस्यों में से पांच सदस्य एलिमिनेट हो गए हैं, वहीं अब 12 सदस्य बचे हैं। यानी अब वाइल्ड कार्ड सदस्य अदनान शेख को मिलाकर कुल 13 सदस्य घर में ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद कर रहे हैं।