Bigg Boss OTT 3 Finale: 2 अगस्त या 4 अगस्त, कब है ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले, विनर को मिलेंगे कितने पैसे? जानिए यहां
4 months ago | 49 Views
‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन अब खत्म होने वाला है। पहले कहा जा रहा था कि 04 अगस्त (रविवार) के दिन ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले होगा, लेकिन ‘वीकेंड का वार’ पर अनिल कपूर ने यह स्पष्ट किया कि ग्रैंड फिनाले 04 अगस्त के दिन नहीं, 02 अगस्त (शुक्रवार) के दिन होने वाला है। यानी कल ‘बिग बॉस’ के फैंस को पता चल जाएगा कि सना मकबूल, नेजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव और कृतिका मलिक में से ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विजेता कौन बनेगा।
इसे बिग बॉस ओटीटी 3 का विजेता बता रही है जनता
बिग बॉस की खबरें शेयर करने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ का मानना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की विनर सना मकबूल बनेंगी। वहीं नेजी दूसरे और रणवीर तीसरे नंबर पर रहेंगे। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस बार मेकर्स नेजी को ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी देंगे। अब ये ट्रॉफी किसे मिलती है ये तो शुक्रवार के दिन ही पता चलेगा। बता दें, ‘बिग बॉस ओटीटी-1’ की विनर दिव्या अग्रवाल बनी थीं। वहीं ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ का खिताब एल्विश यादव ने अपने नाम किया था।
विनर को मिलेंगे इतने लाख रुपये
पिछली बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर को 25 लाख रुपये मिले थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी विनर को 25 लाख रुपये ही मिलेंगे। रणवीर शौरी ने भी बिग बॉस में कहा था कि उन्हें ट्रॉफी से मतलब नहीं है, उन्होंने तो बस वो 25 लाख रुपये चाहिए ताकि वह अपने बेटे के कॉलेज की फीस भर सकें।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक और पायल के तलाक पर बोलीं सना सुल्तान, कहा- जब वो घर में थी तब उसने बताया था कि वो...