Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में फिर डबल एविक्शन, विशाल के बाद अब इन दोनों का गेम ओवर
4 months ago | 29 Views
Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और लव कटारिया का सफर खत्म हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बिग बॉस हाउस से डबल एविक्शन के तहत अरमान मलिक और लवकेश कटारिया दोनों को ही एविक्ट कर दिया गया है। अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में लगातार विवादों की वजह बने रहे हैं और विशाल पांडे के घर से बेघर होने के बाद अब उनका भी बिग बॉस ने टिकट काट दिया है और लवकेश कटारिया भी उनके साथ बाहर आ गए हैं।
लव-अरमान के एविक्शन पर पब्लिक का रिएक्शन
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में लवकेश कटारिया, अरमान मलिक और विशाल पांडे का नाम हाइलाइटेड रहा था। पिछले हफ्ते ही विशाल पांडे शिवानी कुमारी के साथ बाहर हो गए थे और अब अरमान मलिक और लव कटारिया के बाहर आने की खबर है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस डबल एविक्शन के बारे में फैंस को बताया है। कमेंट सेक्शन में एक फॉलोअर ने लिखा- ये साई और नैजी घर के अंदर कौन सा कॉन्टेंट दे रहे हैं।
पब्लिक बोली- रणवीर के लिए बायस हैं बिग बॉस
पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कुछ नहीं बस वो नैजी और रणवीर शौरी के लिए बायस हो गए हैं। एक शख्स ने लिखा- तो कुल मिलाकर यही मानकर चला जाए कि रणवीर जीत रहा है ट्रॉफी। बता दें कि पब्लिक वोटिंग में अभी भी रणवीर शौरी सना मकबूल से काफी पीछे हैं। सोशल मीडिया पर जितने भी वोटिंग मीटर चल रहे हैं उनमें अभी तक सना को ही टॉप ट्रेंड में देखा गया है। अब देखना होगा कि क्या वाकई सना मकबूल जीतने वाली हैं।
क्या था विशाल और अरमान मलिक का झगड़ा?
बिग बॉस हाउस में विशाल पांडे ने कृतिका के लिए कहा था कि भाभी उन्हें सुंदर लगती है। इसी बात का बतंगड़ बना दिया गया और पायल और लव कटारिया के इस आग में घी डालने के बाद चीजें और बिगड़ गईं। लव कटारिया के उकसावे के बाद अरमान मलिक ने जाकर विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया और यह मुद्दा इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: रविकिशन भैया मेरे पास आए और…शिवानी ने बताया हमेशा चुभेगी भोजपुरी एक्टर की ये बात
#