Bigg Boss OTT 3: क्या पायल ने करवाया? अरमान रेप केस पर कृतिका ने दिया जवाब, बोलीं- मुझे अपनी...

Bigg Boss OTT 3: क्या पायल ने करवाया? अरमान रेप केस पर कृतिका ने दिया जवाब, बोलीं- मुझे अपनी...

4 months ago | 35 Views

Bigg Boss OTT 3 Kritika Malik: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर आते ही मीडिया ने खिलाड़ियों पर सवालों की बौछार कर दी। कृतिका मलिक इस सीजन की सबसे चर्चित खिलाड़ियों में रही हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों (पायल और कृतिका) के साथ आए थे, हालांकि पायल बहुत जल्दी बाहर हो गईं जबकि कृतिका टॉप 5 तक टिकी रहीं। बहुत लोगों को पायल डिजर्विंग नहीं लगीं। घर से बाहर आकर उन्होंने अपने टॉप 5 में होने और पति अरमान पर लगे बलात्कार के आरोपों जैसे सवालों का जवाब दिया।

टॉप 5 में होने के लायक नहीं थीं कृतिका

कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में देखते ही देखते टॉप 5 तक का सफर तय कर गईं लेकिन क्या वाकई वो यहां तक पहुंचने के लायक थीं। कई लोग कृतिका को फाइनलिस्ट के तौर पर नहीं देखते, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "सबका अपना-अपना पॉइंट ऑफ व्यू है, मुझे लगता है कि मुझे वहां पर होना चाहिए। बाकी खिलाड़ियों की जो सोच है उसका मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं शो के भीतर वैसी ही रही हूं जैसी मैं हूं, मैंने कुछ भी फेक नहीं किया। डिजर्व करती हूं तभी मैं टॉप 5 में पहुंची हूं।"

रेप के आरोपों के बारे में जानती थीं कृतिका

क्या कृतिका को अरमान मलिक पर लगे 11 साल की बच्ची के रेप के आरोपों के बारे में पहले से पता था? पति पर लगे तमाम गंभीर आरोपों के बारे में सुनते ही कृतिका के चेहरे का रंग उड़ गया। उन्होंने कहा, "मैं किसी भी पर्सनल चीज के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहूंगी।" क्या आपको मालूम था इस बारे में? क्या पायल ने कराया था? इस सवाल पर कृतिका ने कहा, “मुझे इस बारें में कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। जो भी फैसला उन्होंने किया है वो बिलकुल ठीक किया होगा।”

कौन बना बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर?

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में जहां कृतिका मलिक फिनाले वीक तक पहुंचने में कामयाब रहीं वहीं विशाल पांडे और अरमान मलिक ठीक पहले एविक्ट हो गए थे। बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी टॉप 3 तक का सफर तय करने में कामयाब रहे, हालांकि ट्रॉफी सना मकबूल ने जीती लेकिन रणवीर और नैजी भी पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: बाहर आकर नैजी संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं सना, रणवीर शौरी को इस बात के लिए जमकर लताड़ा


#     

trending

View More