Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया की 5वें हफ्ते में सीधी एंट्री, लोग बोले- वो घर में ऐसा कर क्या रहे हैं?
5 months ago | 32 Views
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है और इस बार अरमान मलिक के अलावा कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, लव कटारिया, नेजी और सना सुल्तान के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। शॉकिंग बात यह है कि इस लिस्ट में कहीं भी दीपक चौरसिया का नाम नहीं है। दीपक चौरसिया की पांचवें हफ्ते में सीधी एंट्री लोगों के जेहन में खुजली पैदा कर रही है।
दीपक चौरसिया की 5वें हफ्ते में सीधी एंट्री
सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि दीपक आखिर शो में ऐसा क्या कर रहे हैं जिसकी वजह से वो लगातार बिग बॉस ओटीटी 3 में टिके हुए हैं। दीपक चौरसिया ने बिग बॉस ओटीटी को अभी तक कोई ऐसा खास कॉन्टेंट नहीं दिया है जिसके चलते उन्हें गेम में आगे बढ़ने का मौका मिले। द रीयल खबरी ने दीपक चौरसिया की 5th वीक में एंट्री की खबर साझा करते हुए लिखा- दीपक चौरसिया को 5वें हफ्ते में सीधी एंट्री मिल गई है। आखिर वो इस शो में ऐसा कर क्या रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दीपक से निराश दिखे लोग
इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने रिप्लाई किया- पता नहीं यार पूरा दिन पलंग तोड़ता है। बता दें कि पत्रकार दीपक चौरसिया की बिग बॉस हाउस में एंट्री चर्चा का विषय रही थी। शो में एंट्री के बाद से रणवीर शौरी से लेकर शिवानी कुमारी तक और नेजी से लेकर सना सुल्तान तक हर कोई किसी ना किसी मुद्दे के चलते चर्चा में बना रहा है। लेकिन दीपक चौरसिया ने अभी तक शो में ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके चलते उन्हें स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन फिर भी वो वोटिंग या किसी और वजह से अभी तक बाहर नहीं हुए हैं।
शो में कितने दिन टिके रह पाएंगे दीपक चौरसिया?
दीपक चौरसिया इस तरह सेफ खेलते हुए घर में आगे और कितने दिन टिके रह पाएंगे यह कहना मुश्किल है। लेकिन बिग बॉस का इतिहास रहा है कि इस तरह सेफ खेलने वाले कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में बहुत लंबा सफर तय नहीं कर पाए हैं। क्या दीपक चौरसिया इस मिथ को तोड़ सकेंगे कि सेफ खेलकर भी यह शो जीता जा सकता है? इस सवाल का जवाब दर्शकों को बहुत जल्द मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: radhika merchant video: राधिका की विदाई पर रो पड़े ससुर मुकेश अंबानी, अनंत ने थामा पत्नी का हाथ, video
#