Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड सदस्य अदनान शेख से कहा- आप अभी इसी वक्त इस घर से बाहर चले जाइए और फिर…
5 months ago | 71 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम अदनान शेख और इंस्टाग्राम पर इनके 11.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अदनान ने बड़े ही स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली, लेकिन उनकी एंट्री को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकलने का आदेश दे दिया। जी हां! पर सवाल यह उठता है कि ऐसा हुआ क्यों? आइए बताते हैं।
क्या है पूरा मामला?
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, अदनान ने घर में आते ही घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया। उन्होंने घरवालों को बाहर की जानकारी देना शुरू कर दिया। ऐसे में बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने अदनान से कहा, ‘आप अभी इसी वक्त इस घर से बाहर आ जाइए।’ उन्होंने अदनान पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वह अब उनकी जगह इस घर में अखबार भेज देंगे। घरवाले हैरान रह गए। वहीं अदनान का चेहरा उतर गया। कुछ देर बार बिग बॉस ने अदनान को आखिरी चेतावनी दी और घर में रहने का एक और मौका दिया।
लोगों ने किया रिएक्ट
इस खबर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सही किया। डराना जरूरी था। बहुत ओवरस्मार्ट बन रहा था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘देख भाई! कहीं पहले हफ्ते में ही बाहर न आ जाए तू।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो सभी वाइल्ड कार्ड सदस्यों के साथ होता है। कोई बड़ी बात नहीं है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘मजा आया।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘गलत किया बिग बॉस ने। हर बार वो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को चेतावनी देते हैं और यहां अदनान को हड़का दिया।’
ये भी पढ़ें: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर में भी करती रहेंगी काम, लिखा- हमेशा अस्पताल में नहीं रहती.. # Bigg Boss # OTT 3 # Kataria