Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, इन तीनों को ‘बाहरवाला’ बनाकर मचाई हलचल

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, इन तीनों को ‘बाहरवाला’ बनाकर मचाई हलचल

5 months ago | 39 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में फिर एक बार जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है। मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए बिग बॉस ने इस बार एक नहीं बल्कि तीन-तीन खिलाड़ियों को 'बाहरवाला' बना दिया है। इस सीजन में बाहर वाला का गेम में काफी तगड़ा इन्फ्लुएंस है इसलिए कौन बाहर वाला होगा इस बात का सीधा फर्क खेल पर पड़ता है। बिग बॉस ने इस बार विशाल पांडे, अदनान शेख और रणवीर शौरी को बाहरवाला बना दिया है। विशाल और रणवीर तो पहले ही गेम में अपना 100% देने की कोशिश करते दिखाई पड़े हैं, लेकिन अदनान शेख बिलकुल नई एंट्री हैं।

बिग बॉस ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक

बता दें कि बिग बॉस जिसे भी बाहरवाला का टैग देते हैं उसे घर के अंदर के साथ-साथ फोन पर घर के बाहर की भी खबरें मिलती रहती हैं। इसके अलावा नॉमिनेशन्स और एविक्शन में भी बाहरवाला का सीधा इनवॉल्वमेंट होता है। अभी तक सिर्फ एक ही कंटेस्टेंट बाहरवाला बनाया जा रहा था लेकिन अदनान शेख की एंट्री के बाद से बिग बॉस हाउस में चीजें तेजी से बदली हैं। अब घर में तीन बाहरवाले हैं और घरवालों को ये पता नहीं है कि घर में अब तीन बाहरवाले हैं। बता दें कि लव कटारिया और एल्विश यादव के साथ अदनान का 36 का आंकड़ा है।

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग

अदनान शेख, विशाल पांडे और रणवीर शौरी को बाहर वाला बनाए जाने के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस ने क्या कमाल का कदम उठाया है। अब वो एकमत फैसला लेने की कोशिश में आपस में लड़ेंगे। साथ ही अब यह भी फाइनल हो गया है कि सना सुल्तान एविक्ट होने वाली है, क्योंकि ये सारे मिलकर अब कृतिका मलिक को सेव करने की कोशिश करेंगे।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया- सना मकबूल को बनना चाहिए था।

वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद बढ़ी हलचल

किसी ने लिखा है कि अदनान शेख को बनना चाहिए था तो किसी ने लव कटारिया का नाम दिया है। बिग बॉस हाउस से पिछले दिनों ही चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल बाहर हुई हैं और उनके घर से जाते ही बिग बॉस अदनान शेख को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में लाए हैं। मालूम हो कि बिग बॉस ने अदनान को हाल ही में बाहर की बातें करने के लिए लताड़ा था क्योंकि उनकी बातचीत की वजह से घर में अंदर के मामलों की बजाए बाहर का डिसकशन ज्यादा हो रहा था।

ये भी पढ़ें: नेकेड पार्टी से भागी सुचित्रा कृष्णमूर्ति को नहाकर सुनना पड़ा गायत्री मंत्र, बताया वहां क्या होता है

#     

trending

View More