Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने बदल दिया ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का सबसे बड़ा नियम, खत्म किया फैंस का दबदबा

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने बदल दिया ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का सबसे बड़ा नियम, खत्म किया फैंस का दबदबा

2 months ago | 18 Views

बिग बॉस ने ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के नियम बदल दिए हैं। उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में खुद इस बात की घोषणा की है। बिग बॉस ने पहले सना मकबूल की घर चलाने की अवधी को खत्म किया और फिर घरवालों को बताया कि अब वह उन्हें एक टास्क देंगे। बिग बॉस ने उन्हें ये भी बताया कि इस टास्क में जो भी सदस्य जीतेगा वह इस घर का पहला ‘हेड ऑफ द हाउस (घर का मुखिया)’ बन जाएगा। इतना ही नहीं, बिग बॉस ने ‘हेड ऑफ द हाउस’ को मिलने वाली पावर्स के बारे में भी घरवालों को बताया।

हेड ऑफ द हाउस को मिलेंगी ये पावर्स

बिग बॉस ने कहा, “अब ये घर ‘हेड ऑफ द हाउस’ की ही मर्जी से चलेगा। आज से इस घर की किस्मत इस घर में रहने वालों के हाथों में होगी, तो आपकी जो फैन आर्मीज हैं, जो आपको ढेर सारा प्यार देती हैं, वो अब आपकी किस्मत तय नहीं कर पाएंगी क्योंकि आज से इस घर का हर निर्णय , नॉमिनेशंस से लेकर एलिमिनेशन तक, हर फैसला इस घर में ही होगा।” मतलब अब दर्शक एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को वोट नहीं दे पाएंगे।

कौन बना ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का पहला ‘हेड ऑफ द हाउस’?

इस अनाउंसमेंट के बाद बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। टास्क के दौरान बहुत सारे झगड़े हुए, लेकिन अंत में अरमान मलिक घर के पहले ‘हेड ऑफ द हाउस’ बन गए। ऐसे में अरमान ने अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया को नॉमिनेट किया। इसके बाद एक और टास्क हुआ जिसमें रणवीर शौरी को विशेष पावर मिलीं और उन्होंने दीपक चौरसिया को नॉमिनेट किया। वहीं विशाल पर हाथ उठाने की वजह से अरमान मलिक को बिग बॉस पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया था। ऐसे में अब इस हफ्ते सात सदस्य नॉमिनेटेड हैं। अब अरमान इनमें से किसको बाहर निकालते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: devoleena bhattacharjee: प्रेग्नेंट हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, शादी के 2 साल बाद बनने वाली हैं मां- रिपोर्ट

#     

trending

View More