Bigg Boss OTT 3: अरमान और कृतिका के ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने से पहले पायल ने उठाया बड़ा कदम, बोलीं…
5 months ago | 39 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ को खत्म होने में अब बस 10 दिन बचे हैं। दस दिन बाद अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आ जाएंगे। लेकिन, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक उन दोनों के बाहर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने उन दोनाें के घर आने से पहले ही बड़ा कदम उठा लिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
पायल ने लिया बड़ा एक्शन
पायल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘मुझे ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब तक ट्रोलिंग चल रही थी तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। जब कोई इंसान आगे बढ़ता है तब उसे ट्रोलिंग सबसे पहले मिलती है, लेकिन अब न मुझे बहुत सारी धमकियां आ रही हैं और जो लोग भी ये कर रहे हैं न, जो लोग भी मुझे डिफेम कर रहे हैं, मेरे परिवार को डिफेम कर रहे हैं, उनके खिलाफ मैं मानहानि का केस फाइल करने आई हूं। अब जो भी होगा आपको खुद भुगतना पड़ेगा क्योंकि आप ही कर रहे हैं ये सब। मैंने यहां नाम दे दिए हैं और जिस जिस का नाम दिया है उसे नोटिस बहुत जल्दी मिलने वाला है।’
यहां देखिए पायल वीडियो
बिग बॉस ओटीटी-3 में बने हुए हैं ये सदस्य
पायल पहले हफ्ते में ही ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से निकल गई थीं। पायल के जाने के बाद कई सारे सदस्य बाहर निकले और अब सिर्फ नौ सदस्य- अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल, शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे ‘बिग बॉस’ के घर में रह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टीवी की 'बहू' श्वेता तिवारी 43 साल की उम्र में बनेंगी डॉन, साड़ी पहन उड़ाएंगी सिगरेट का धुआं
#