Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की बीवी कृतिका से टक्कर, मुकाबले में रणवीर शौरी बने रेफरी

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की बीवी कृतिका से टक्कर, मुकाबले में रणवीर शौरी बने रेफरी

5 months ago | 33 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं। अरमान मलिक की एंट्री इस घर में अपनी दोनों पत्नियों के साथ हुई थी, लेकिन फिर बहुत जल्दी पायल मलिक एविक्ट हो गईं। लेकिन कृतिका अभी तक बिग बॉस हाउस में टिकी हुई हैं। अरमान मलिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी पत्नी कृतिका के साथ किचन में कंपीट करते नजर आ रहे हैं। यह कॉम्पटिशन है कुकिंक का, क्योंकि कृतिका और अरमान दोनों ही चीले बना रहे हैं लेकिन मुकाबला इस बात का है कि कौन बेहतर कुकिंग कर रहा है।

अरमान मलिक और कृतिका का कॉम्पटिशन

रणवीर शौरी दोनों के सामने खडे़ हुए हैं और दोनों की बातें सुन रहे हैं। अरमान मलिक जहां यह प्रूव करने की कोशिश में लगे हैं कि उनका बनाया चीला ज्यादा अच्छा है तो वहीं पीछे खड़ी कृतिका भी अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसी बीच रणवीर शौरी दोनों का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि मैं दोनों के में से एक-एक खाऊंगा। अरमान मलिक कहते हैं कि मैं इसके हाथ के बने खा लूंगा और यह मेरे हाथ के बने खा लेगी। वीडियो में पीछे दीपक चौरसिया को किचन की तरफ देखते स्पॉट किया जा सकता है।

इंटीमेट वीडियो के बाद हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी

बिग बॉस ओटीटी 3 से अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों को इंटीमेट होते स्पॉट किया गया था। यह वीडियो बाहर आने के बाद पायल मलिक का इस पर रिएक्शन काफी एग्रेसिव था। बिग बॉस हाउस में अभी तक अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल, दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, साई केतन राव, लवकेश कटारिया और अदनान शेख जैसे कंटेस्टेंट टिके हुए हैं। शो में विशाल पांडे और अरमान मलिक का झगड़ा भी काफी चर्चा में रहा था।

अदनान की एंट्री के बाद नहीं बदला माहौल

अदनान शेख काफी हो हल्ले के साथ घर के अंदर गए थे और उन्होंने यह दावा किया था कि वो घर में जाकर पूरा माहौल बदल देंगे, हालांकि बिग बॉस हाउस में एंट्री के बाद कुछ ही देर तक उनका एक्शन दिखाई पड़ा। इसके बाद वह शांत हो गए। हालांकि एल्विश यादव और अदनान शेख का काफी पुराना क्लैश है और यह क्लैश लव कटारिया की वजह से घर में भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: rhea chakraborty podcast: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चार साल बाद रिया ने शुरू किया 'चैप्टर 2', बोलीं- मैं काला जादू…

#     

trending

View More