Bigg Boss OTT 3 : अदनान शेख को लेकर अरमान मलिक बोले- इसे लड़की के चक्कर में सड़क पर लोगों ने पीटा है

Bigg Boss OTT 3 : अदनान शेख को लेकर अरमान मलिक बोले- इसे लड़की के चक्कर में सड़क पर लोगों ने पीटा है

5 months ago | 52 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख के आने के बाद से शो में काफी हलचल है। अदनान को लेकर घर में काफी डिस्कशन होता रहता है और अरमान मलिक उनको लेकर बाकी घरवालों से बात करते रहते हैं। अरमान का दावा है कि वह अदनान के बारे में सब पता है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अरमान पत्नी कृतिका मलिक से बात करते हुए बताते हैं कि अदनान को कुछ साल पहले भीड़ ने बहुत पीटा था।

लड़की के चक्कर में पिटे थे अदनान

अरमान कहते हैं, 'फैजू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सब में सबसे ज्यादा गुस्से वाला ये है। खाक गुस्से वाला है, कुछ लोगों ने एक बार इसे घेर कर बहुत मारा था रोड़ पर।' जब कृतिका ने इसके पीछे की वजह पूछी तो अरमान ने कहा, लड़की के चक्कर में मार खाई थी इसने। इस बात को सुनकर कृतिका भी हैरान रह गईं।

अदनान ने क्या कहा था

बता दें कि इसी बारे में अदनान ने नैजी से भी बात की जिस दिन वह घर आए ही थे। अदनान ने कहा था कि कुछ सेकेंड के क्लिप को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था उसका नाम खराब करने के लिए। रिएलिटी में उन्होंने भी मारा था, लेकिन यह कभी दिखाया नहीं।

फैजू के दोस्त

अदनान टीम 07 से हैं और उनका मिस्टर फैजू के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। इसके अलावा एल्विश यादव और लवकेश कटारिया के साथ उनकी दुश्मनी भी काफी चर्चा में रही थी। शो में आने से पहले अदनान ने एक इंटरव्यू में लवकेश की दोस्ती को फेक भी बताया था।

वहीं शो में आने के बाद तुरंत ही अदनान को बिग बॉस की डांट भी सुननी पड़ी। दरअसल, अदनान शो में आने के बाद सभी को बाहर की जानकारी दे रहे थे जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें बुलाकर शो से बाहर भेजने की धमकी भी दी थी। वहीं फिर उन्होंने अदनान को आखिरी वॉर्निंग दी है कि अब वह बाहर की बात करते नजर आए तो शो से ही निकाल देंगे।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 साल की उम्र में बेचे हैं परफ्यूम, विवेक ओबेरॉय ने सुनाया अपने बचपन का अनसुना किस्सा

#     

trending

View More