Bigg Boss OTT 3: टूट गए अरमान मलिक, कृतिका से बोले- भगवान न करे मैं यह शो जीतूं, अगर जीत गया न तो…

Bigg Boss OTT 3: टूट गए अरमान मलिक, कृतिका से बोले- भगवान न करे मैं यह शो जीतूं, अगर जीत गया न तो…

4 months ago | 33 Views

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के अरमान मलिक टूट गए हैं। प्रेस के सवाल सुनने के बाद वह भावुक हो गए। उन्होंने प्रेस के जाने के बाद कृतिका मलिक से बातों-बातों में ये तक कह दिया कि अब उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी नहीं जीतनी है। इतना ही नहीं, अरमान ने कृतिका को इसका कारण भी बताया। कृतिका मायूस हो गईं। कृतिका ने कुछ कहा नहीं, लेकिन जब अरमान सो गए तब वह रूम से बाहर जाकर फूट-फूटकर रोने लगीं।

क्या बोले अरमान?

अरमान ने कृतिका से कहा, ‘मैं यह शो नहीं जीतना चाहता गोलू... भगवान न करे मैं यह शो जीतूं। मैं जीतना नहीं चाहता। जीतने के बाद ये हो जाएगा कि ये समाज को क्या मैसेज देना चाहता है? ये क्या प्रमोट करना चाहता है? एक ऐसा आदमी बिग बॉस का शो जीत गया जो ऐसा है वैसा है।’ कृतिका कहती हैं, ‘लोगों की सोच हम नहीं बदल सकते छोड़ो। अरमान कहते हैं, 'मैं थक गया हूं। मैं तो कह रहा हूं कि कल मुझे नॉमिनेट करो मैं घर जाऊंगा।’

निराश हो गए अरमान

अरमान ने आगे कहा, ‘अब कोई भी टास्क होगा तो मैं पीछे ही रहूंगा। तब जाकर नॉमिनेट होंगा और घर जाऊंगा। हमें ही सुनाया जा रहा था बार-बार। कोई टास्क आए तो नॉमिनेट कर देना मुझे गोलू।’ कृतिका बोलीं, ‘ठीक है।’ अरमान बोले, ‘नहीं रहना है मुझे। बिग बॉस के घर की कोई ट्रॉफी चाहिए भी नहीं मुझे। फिनाले में भी नहीं जाना चाहता। बहुत बुरा लगता है गोलू। मैं रोकर नहीं दिखा सकता।’ इसके बाद, अरमान सो जाते हैं। वहीं कृतिका बाहर जाकर रोने लगती हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: लवकेश की भी थी कृतिका पर बुरी नजर? मीडिया के घेरा तो बोले- हो सकता है… #     

trending

View More