Bigg Boss OTT 3: अंजलि अरोड़ा ने किया लव के सपोर्ट में ट्वीट, फिर क्यों फॉलोअर्स ने कर दिया ट्रोल?

Bigg Boss OTT 3: अंजलि अरोड़ा ने किया लव के सपोर्ट में ट्वीट, फिर क्यों फॉलोअर्स ने कर दिया ट्रोल?

4 months ago | 35 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 से लव कटारिया का एविक्शन फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा। फैंस यह मानकर चल रहे थे कि इस सीजन की ट्रॉफी लव ही लेकर आएगा। लव कटारिया के एविक्शन की खबर बाहर आने के बाद से ही लगातार इंटरनेट पर ट्रोलिंग चालू है। सोशल मीडिया पर हैश टैग बिग बॉस पर ट्वीट करके लोग शो को ट्रोल कर रहे हैं। एल्विश यादव ने भी ट्वीट करके बिग बॉस के एविक्शन सिस्टम पर सवाल उठाया है और लिखा है- वोटिंग से नहीं निकाल पाए? कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी लवकेश कटारिया के सपोर्ट में ट्वीट किया है।

कच्चा बादाम गर्ल का लव के सपोर्ट में ट्वीट

अंजलि अरोड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, "खेल ऐसा करो कि जनता भी कुछ ना कर पाए। क्योंकि बिग बॉस भी जानता है कि जब जनता पावर दिखाएगी तो सीधा ट्रॉफी घर लाएगी। लव कटारिया तुम्हें और ताकत मिले। बहुत अच्छा खेले।" अंजलि अरोड़ा का यह ट्वीट जहां उनके और लव कटारिया के फैंस को बहुत अच्छा लगा। वहीं तमाम लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि इस सीजन में अंजलि अरोड़ा के बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री जाने की संभावनाएं जताई जा रही थीं, लेकिन उनकी जगह अदनान शेख को बुला लिया गया।

फॉलोअर्स ने अंजलि को ही कर दिया ट्रोल

एक सोशल मीडिया यूजर ने अंजलि की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, "प्लीज तुम मत जाना कभी बिग बॉस में।" एक फॉलोअर ने इसी पोस्ट पर कमेंट किया, "अरे कच्चा बादाम वाली आंटी, आपको फिर से नहीं बुलाया वाइल्ड कार्ड में। इतना ट्राय किया कॉन्ट्रोवर्सी करने का इंटरव्यूज में फिर भी कोई नहीं पूछ रहा, तो अब एल्विश के पैर पकड़ लिए आपने।" एक फैन ने पूछा- दीदी आपने ही कौन सा खेल खेल लिया था लॉकअप में। जनता ने तो आपको वहां पर भी नहीं बचाया था।

इन दो खिलाड़ियों के जीतने की है संभावना

बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म खबरी ने हाल ही में बताया था कि डबल एविक्शन के तहत मेकर्स ने अरमान मलिक और लव कटारिया दोनों को बाहर कर दिया है। हालांकि अभी यह एपिसोड टेलिकास्ट होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही लव के सपोर्टर्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि क्या इस विरोध के बाद मेकर्स लव को वापस बुलाने के बारे में सोचते हैं या नहीं। लव-अरमान के बाद अब घर में गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं जिनमें सना और रणवीर के जीतने की संभावना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट को मुस्लिम नाम देने पर डरती थीं दादी, महेश भट्ट ने बताया क्यों चुना था यह नाम

#     

trending

View More