Bigg Boss OTT 3: अदनान और लवकेश की हुई जोरदार लड़ाई, दोनों ने दिया एक-दूसरे को धक्का, लोग बोले- शायद वो भूल गया…
5 months ago | 42 Views
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में लगातार लड़ाइयां हो रही हैं। पहले अदनान शेख और अरमान मलिक की जोरदार लड़ाई हुई, फिर अदनान और साई केतन राव आपस में भिड़ गए, वहीं अब अदनान और लवकेश कटारिया के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई है। जी हां! लाइव फीड के मुताबिक, टास्क के दौरान लवकेश और अदनान के बीच बहुत गंदी बहस हुई और बहस करते वक्त दोनों एक-दूसरे को धक्का तक देने लगे।
इस वजह से हुई लड़ाई
बिग बॉस ने घरवालों को राशन टास्क दिया। टास्क में बिग बॉस ने सबको व्लॉग बनाने को कहा। जब लवकेश व्लॉग बना रहे थे तब वह कंटेंट के लिए अदनान के पास गए। लवकेश ने अदनान से घर के सदस्यों को एक शब्द में डिस्क्राइब करने को कहा। जब अदनान डिस्क्राइब करते वक्त सेफ खेलने लगे तब लवकेश ने उनपर तंज कसा और यहीं से दोनों की लड़ाई शुरू हो गई। दोनों बहस करते-करते एक-दूसरे के पास आ गए और फिर एक-दूसरे को धक्का देने लगे। ऐसे में विशाल पांडे, नेजी और साई केतन राव बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से दूर करने लगे।
क्या बोल रही है पब्लिक?
लड़ाई का वीडियो शेयर कर एक ने लिखा, ‘शायद वो पहले भूल गया था कि उसका बिग बॉस में आने का मकसद ही लवकेश से लड़ना था। अब याद आ गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब बिग बॉस देखने में मजा आएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘चलो! बिग बॉस को वो मिल गया जो वो चाहते थे।’ यहां देखिए लड़ाई का पूरा वीडियो।
ये भी पढ़ें: बेटे अकाय के साथ विराट-अनुष्का का वीडियो वायरल, पहली झलक देख फैन्स बोले, बाप-बेटे तबाही हैं #