Bigg Boss: ईशा मालवीय हो रही हैं ट्रोल, कोलकाता रेप और मर्डर केस पर रिएक्ट कर बोलीं- मैं सेफ फील करती हूं

Bigg Boss: ईशा मालवीय हो रही हैं ट्रोल, कोलकाता रेप और मर्डर केस पर रिएक्ट कर बोलीं- मैं सेफ फील करती हूं

4 months ago | 28 Views

बिग बॉस 17’ की ईशा मालवीय ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, गुरुवार के दिन ईशा ने कोलकाता रेप और मर्डर केस पर बात की। उन्होंने बात करते वक्त पपराजी के सामने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग उनपर भड़क गए। अब सवाल यह उठता है कि ईशा ने आखिर कोलकाता रेप और मर्डर केस के बारे में ऐसा क्या कहा? यहां देखिए ईशा का वीडियो।

मैं बहुत खूश हूं- ईशा

ईशा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि हम सब आजादी का जश्न मना रहे हैं, लेकिन थोड़ी दुखी भी हूं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जो चल रहा है, एक लड़की के साथ जो घटना हुई है, द रेप केस, उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है तो मैं ये उम्मीद करती हूं कि उन्हें जल्दी न्याय मिले।”

मैं सेफ फील करती हूं- ईशा

इसके बाद ईशा कहती हैं, “मैं मुंबई में रहती हूं और मैं सेफ फील करती हूं। मुंबई में रहते हुए मैं हमेशा सेफ फील करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि सरकार को ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उस लड़की के परिवार पर क्या बीत रही होगी। मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्दी न्याय मिलेगा।”

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो के सामने आने के बाद लोग ईशा की बात सुनकर भड़क गए। एक यूजर ने लिखा, “आपके आस-पास हमेशा लोग रहते हैं। आप कैमरे से घिरी रहती हैं। अगर आप कैमरे से घिरी नहीं रहती तो आप भी सेफ फील नहीं करती।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप सेलेब हैं मैम, आपके साथ कुछ भी होगा तो तुरन्त एक्शन लिया जाएगा... मामूली लड़कियों के साथ कुछ होता है तो एफआईआर भी नहीं होती है तो जांच क्या ही होगी।” तीसरे ने लिखा, “ये कहती है कि लड़की का रेप हुआ है, इसे तो ये तक नहीं पता कि मर्डर भी हुआ है। क्यों दुखी होने का नाटक कर रही हो?”

ये भी पढ़ें: इरफान खान को यादकर इमोशनल हुए मनु ऋषि, बोले- मैंने अपने हाथों से उनके पार्थिव शरीर को…

#     

trending

View More