Bigg Boss: क्या दिग्विजय राठी की गर्लफ्रेंड ने अनाउंस किया ब्रेकअप? बोलीं- सेल्फ रिस्पेक्ट खो रही हूं
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में जबसे दिग्विजय राठी की एंट्री हुई है तबसे वह छाए हुए हैं। शो में वह काफी एक्टिव हैं और हाल ही में तो अविनाश मिश्रा के साथ उनकी लड़ाई भी हो गई। अब इसी बीच दिग्विजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं और कहा जा रहा है कि उन्नती तोमर ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रिलेशनशिप में थे। उन्नती ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को उनसे जोड़ने से मना कर दिया है।
क्या बोलीं उन्नती
उन्नती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाय दोस्तों, मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि मुझे किसी भी डिगनती रील्स या एडिट में मेंशन मत करो। साथ ही डिनती को सपोर्ट करना बंद करो। दरअसल, दिग्विजय और उन्नती के फैंस ने दोनों के नाम को मिलाकर दिगनती रखा था।
दिग्विजय की टीम कर रही इग्नोर
उन्नती ने आगे लिखा, 'हम दोनों को अलग-अलग सपोर्ट करो। जैसा कि आप देख रहे हो मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा इग्नोर किया जा रहा है इसलिए प्लीज मुझे स्पैम मत करो, दिग्विजय से जुड़ी किसी भी चीज से जोड़कर।'
उन्नती ने यह भी लिखा कि मैं उसे सपोर्ट करना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि दिग्विजय की टीम नहीं चाहती कि मैं सपोर्ट करूं। यही वजह है कि ऑफिशियली मेरी तरफ से भी बहुत हो गया। मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट सबसे ऊपर है जिसे मैं काफी समय से खो रही हूं।
दिग्विजय और उन्नती के बारे में बता दें कि दोनों ने स्पिलिट्सविला सीजन 5 के बाद डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों साथ में काफी खुश भी थे। लेकिन उन्नती के इन पोस्ट को देखकर लग रहा कि अब रिश्ते में कुछ सही नहीं।
ये भी पढ़ें: तुम्बाड़ के डायरेक्टर के साथ फिल्म बनाएंगी एकता कपूर, रागिनी MMS 3 पर भी आया अपडेट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # अविनाशमिश्रा # दिग्विजयराठी