Bigg Boss Finale: किसे टॉप 5 में देखकर गुस्सा आ रहा? अनिल कपूर के सवाल पर शिवानी, सना और दीपक ने लिया इस सदस्य का नाम
4 months ago | 34 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले आज यानी 02 अगस्त को होने वाला है। सोशल मीडिया पर शो के विनर के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। वहीं, शो का एक नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में घर से बेघर हुए सदस्य अनिल कपूर के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं। वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट घर में नजर आ रहे हैं। हर किसी को विनर का नाम जानने को लेकर बेसब्री है। इस बीच घर से बेघर हो चुके सदस्यों ने अपनी-अपनी राय बताई है कि टॉप 5 में कौन नहीं होना चाहिए।
बिग बॉस के एक्स सदस्यों ने लिया किस कंटेस्टेंट का नाम?
बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो वीडियो में कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी और साई केतन घर के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, घर के बाहर स्टेज पर अरमान मलिक, पायल मलिक, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, विशाल, सना सुल्तान समेत अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिल कपूर घर से बेघर हो चुके सदस्यों से एक सवाल पूछते हैं। अनिल कपूर पूछते हैं कि इस वक्त उन्हें घर में किसे देखकर सबसे ज्यादा गुस्सा आ रहा है?
इस सवाल के जवाब में ज्यादातर घरवालों ने कृतिका मलिक का नाम लिया था। सबसे पहले शिवानी कुमारी कहती नजर आती हैं कि कृतिका भाभी को घर में नहीं होना चाहिए था। इसके बाद दीपक चौरसिया भी कृतिका का नाम लेते हैं। विशाल और सना सुल्तान भी कृतिका मलिक का नाम लेते हैं।
क्या बोलीं कृतिका मलिक?
इसके बाद, अनिल कपूर ने कृतिका से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि वो टॉप 5 में होनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में कृतिका कहती नजर आती हैं कि वो फेक पर्सनालिटी नहीं हैं। जैसी वो बाहर हैं, वैसी ही वो घर के अंदर भी हूं। बाकी लोगों की जो सोच है, उसका वो कुछ नहीं कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: दिशा वकाणी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने पर पहली बार बोलीं बबीता जी, कहा- वह तो सेट पर…
#