Bigg Boss: एक्स कंटेस्टेंट ने खोले बिग बॉस के सीक्रेट, बोलीं- जानकर लगाते हैं खिलाड़ियों को चाभी
2 months ago | 25 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 जल्द शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने प्रीमियर की तारीख और समय दोनों एक प्रोमो वीडियो के साथ जारी कर दिए हैं और अब इंतजार है उस घड़ी का जब दबंग खान फिर एक बार छोटे पर्दे पर अपने फैंस के लिए हाजिर होंगे। टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड है या नहीं? यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत लंबे वक्त से पूछा जाता रहा है। लेकिन इसका कोई सीधा-साफ जवाब कभी नहीं मिला। किसी ने कहा कि शो स्क्रिप्टेड है तो किसी ने कहा कि शो में जो भी नजर आता है वो बहुत अनायास होता है।
निम्रित कौर ने खोले बिग बॉस के राज
लेकिन अब बिग बॉस का हिस्सा रहीं निम्रित अहलूवालिया ने एक अलग ही एंगल बताया है। रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए बिग बॉस 16 का हिस्सा रहीं निम्रित कौर अहलूवालिया ने बताया, "यहां तक कि बिग बॉस में भी जब आप देखते हैं कि किसी कई बार किसी कंटेस्टेंट को कनफेशन रूम में बुलाया जाता है ताकि आपको कुछ ज्ञान दिया जा सके, शायद वो इसलिए होता है कि आपको चाभी लगाई (उकसाया जा सके) जा सके।"
होती है लोगों को भड़काने की कोशिश
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में निम्रित ने कहा कि हर बार वीकेंड का वार सेगमेंट में आप देखते हैं कि पूछा जाता है आपको क्या लगता है, सबसे बेवकूफ कौन है इस घर में? और फिर सब लोग वो तख्ती पकड़कर नाम दे रहे है। तो एक तरह से वो लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं। ताकि वो एक दूसरे के खिलाफ कुछ करना शुरू करें। निम्रित कौर ने कहा कि तो इस तरह की चीजें जाहिर तौर पर निर्देशित की जाती हैं। मैं भी इसके लिए टीम को ब्लेम नहीं करूंगी।
बिग बॉस में इस तरह किया जाता है कंट्रोल
निम्रित ने कहा कि मैं कल्पना करती हूं कि आप घर में ऐसे ही लोगों को छोड़ दें और उन्हें हारने दें फिर। मतलब अगर आप उन्हें कोई निर्देश नहीं देंगे तो आपको शो से फिर क्या ही कॉन्टेंट मिलेगा? निम्रित कौर ने कहा, "तो इस तरह चीजों को कई मायनें में कंट्रोल किया जाता और खतरों के खिलाड़ी में भी इसी तरह से चीजें होती हैं।" बता दें कि निम्रित कौर अहलूवालिया अपने टीवी सीरियल छोटी सरदारनी की वजह से काफी चर्चा में रही थीं। फिर उन्हें बिग बॉस से एक अलग ही लेवल का फेम मिला।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान करने वाले थे मुन्ना भाई का रोल, जानिए फिर कैसे हुई संजय दत्त की कास्टिंग
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !