बिग बॉस: घर का दरवाजा तोड़कर भाग गए कंटेस्टेंट, जानिए सीजन 2 में खिलाड़ियों ने क्यों की यह हरकत
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में दर्शकों को बेहिसाब ड्रामा देखने मिलता है। टेलीविजन का यह सबसे बड़ा रियलिटी शो बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हर सीजन में दर्शकों को फन ऐलीमेंट के साथ-साथ काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिल जाती है। शो का कॉन्सेप्स ऐसा है कि बिना किसी घड़ी या मोबाइल फोन और अन्य सुविधाओं के, कुछ सेलेब्रिटीज को एक विशाल घर में बंद कर दिया जाता है। लेकिन कई बार ऐसी भी सिचुएशन आ जाती है जब घर के अंदर खिलाड़ियों ने अपनी लिमिट ही क्रॉस कर दी।
जब गेट तोड़कर भागे आखिरी 5 कंटेस्टेंट
यूं तो बिग बॉस हाउस के नियम काफी सख्त होते हैं और खिलाड़ियों को रूल्स तोड़ने की सख्त मनाही होती है, लेकिन कई बार किसी मजबूरी या फिर हीट ऑफ द मोमेंट में खिलाड़ियों ने नियम तोड़े हैं। कुछ ऐसा ही बिग बॉस सीजन 2 में हुआ था जब चार कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस का दरवाजा तोड़कर निकल भागे थे। अग्निशमन सिलेंडर और डंबल की मदद से इन खिलाड़ियों ने दरवाजा तोड़ डाला और फिर खाना खाने के लिए लोनावला के एक ढाबे में चले गए। लेकिन सवाल यह है कि इन खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया?
खिलाड़ियों ने क्यों तोड़ा घर का दरवाजा
दरअसल यह घटना बिग बॉस सीजन 2 के फिनाले वीक में हुई थी जब आखिर में 5 लड़के ही घर के अंदर बचे रह गए थे। क्योंकि आखिरी एक लड़की भी बिग बॉस हाउस से एविक्ट हो चुकी थी और घर में बाकी बचे लड़कों में से किसी को भी खाना बनाना नहीं आता था। भूख से बदहाल इन लड़कों से जब नहीं रहा गया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और फिर खाना खाने लोनावला के एक ढाबे में चले गए। इसके बाद ये लड़के वहां से वापस लौटकर बिग बॉस हाउस में वापस भी आ गए। जाहिर है कि यह एक बड़ा रूल ब्रेक था।
बिग बॉस ने घरवालों को दी थी यह सजा
लेकिन बिग बॉस के पास उनकी मजबूरी को समझने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था क्योंकि फिर किसी भी कंटेस्टेंट को विनर नहीं बनाया जा सकता। लिहाजा बिग बॉस ने फिनाले वीक के दौरान इन बाकी बचे खिलाड़ियों को बाहर से खाना उपलब्ध करवाया। लेकिन बिग बॉस ने खिलाड़ियों को उनकी दरवाजा तोड़कर भाग जाने की हरकत के लिए यूं ही नहीं छोड़ दिया। बिग बॉस ने जान बूझकर नियम तोड़ने की वजह से फाइनलिस्ट्स पर 2 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई जो कि उनकी विनिंग प्राइज से काटी गई थी।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को लेकर विद्या बालन के मन में थी एक ख्वाहिश, सालों बाद बिग बी ने कर दी पूरी