Bigg Boss: बेबिका धुर्वे बोलीं- मुझे एक मर्द चाहिए, एल्विश ने रीट्वीट किया इंटरव्यू, लिखा- प्यार है ये वो मेरा
4 months ago | 28 Views
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। एल्विश यादव का दूसरों के साथ कनेक्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन बेबिका के साथ उनकी ट्यूनिंग अलग ही लेवल पर नजर आती थी। समीकरण इस तरह बदले कि एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बन गए और बेबिका चौथे नंबर पर रहीं। सोशल मीडिया पर आज भी दोनों कई बार एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आ जाते हैं। बेबिका के एक हालिया इंटरव्यू को यूट्यूबर एल्विश ने कुछ ऐसा कहा कि फैंस का दिल गार्डन गार्डन हो गया।
एल्विश यादव ने बेबिका के लिए लिखा- मेरा प्यार
एल्विश यादव ने X पर लिखा, "बेबिका को कोई कुछ नहीं बोलेगा। प्यार है ये मेरा।" दरअसल एल्विश ने जिस इंटरव्यू को लेकर यह बात लिखी है उसे उन्होंने अपनी पोस्ट में री-ट्वीट किया है। इंटरव्यू में बेबिका ने कहा, "मैं लड़कों के लिए आकर्षण फील नहीं करती। यह बात मैं पूरे शो में बोल-बोलकर थक गई। वो आते थे, फ्लर्ट करते थे, मेरा अटेंशन लेने की कोशिश करते थे, जबरदस्ती मुझे अपने साथ बिठाते थे। मैं भागती थी उनसे, तो आप देखिएगा शो। मैं उनसे यही कहती थी कि मुझे लड़के पसंद नहीं हैं।"
बेबिका ने इंटरव्यू में कहा- मुझे एक मर्द चाहिए
इसी इंटरव्यू में बेबिका कह रही हैं कि मुझे एक मर्द चाहिए, तो प्यार तो नहीं हो सकता है और बिग बॉस ने बहुत नाइंसाफी की है हमारे साथ। मालूम हो कि बिग बॉस हाउस में बेबिका और एल्विश यादव के बीच बेशुमार झगड़े हुए थे, हालांकि बावजूद इस सबके दोनों का एक दूसरे के लिए कनेक्शन साफ नजर आता था। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते नजर आए हैं। लेकिन फिलहाल तो लगता है कि बेबिका को अपने फ्यूचर पार्टनर से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं।
मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल विनर बनी हैं और अब टीवी पर जल्द ही बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है। क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर ने होस्ट किया था तो सलमान खान को वापस शो में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: शिवानी कुमारी की वजह से हुई लवकेश कटारिया और एल्विश यादव में लड़ाई? कहा- वो कौन होती है जो…
#