
Bigg Boss 19: नहीं आएगा 'बिग बॉस' का नया सीजन? शो की कंटेस्टेंट रहीं चाहत पांडे ने दिया जवाब
29 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस' का नया सीजन आएगा या नहीं इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। एन्डेमॉल के साथ करार खत्म होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो बिग बॉस का नया सीजन इस साल नहीं आएगा, या फिर मेकर्स इसे सोनी टीवी पर शिफ्ट कर सकते हैं। एक सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने यह शो सोनी टीवी पर देखने की इच्छा जताई। लेकिन क्या वाकई बिग बॉस 19 इस साल नहीं आएगा? सलमान के शो का हिस्सा रहीं चाहत पांडे ने इस सवाल का जवाब दिया।
चाहत पांडे ने दिया इस सवाल का जवाब
बिग बॉस 18 में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कहा, "मुझे नहीं पता, इस बारे में। मुझे कोई खबर नहीं है।" चाहत से जब पूछा गया कि क्या ऐसा हो सकता है कि शो का नया सीजन इस साल नहीं आए तो चाहत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस कभी बंद होगा, मुझे नहीं लगता। जो भी चल रहा है सब जल्दी ही ठीक हो जाएगा।" बता दें कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का प्रोडक्शन करने वाले बनिजय एशिया (एन्डेमॉल) के कदम खींचने के बाद यह सारी बहस शुरू हुई है। लेकिन कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है।
खतरों के खिलाड़ी में हो सकते हैं ये सिलेब्स
एक तरफ जहां बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा गर्म है वहीं दूसरी तरफ 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन अभी तक नहीं आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के नए सीजन में ओरी, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी, खुशबू पटानी और बॉक्सर नीरज गोयत जैसे कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं। हालांकि फैंस को शो की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है। बात करें सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस की तो देखना होगा कि शो के नए सीजन का अनाउंसमेंट मेकर्स कब करते हैं।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# चाहत पांडे # बिग बॉस