
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले ने तोड़े पिछले कई सालों के रकॉर्ड, हासिल की इतनी TRP
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का सफर ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। सलमान खान के इस सीजन का सफर करण वीर मेहरा के विनर बनने के साथ ही खत्म हुआ। फिनाले में करण का शो के दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रजत दलाल और विवियन डीसेना के साथ कड़ी टक्कर थी। करण ने भले ही इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है, लेकिन ये बात अभी तक रजत और विवियन के फैंस को हजम नहीं हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार के सीजन के ग्रैंड फिनाले ने रिकॉर्ड ब्रेक टीआरपी हासिल की है। आइए जानते हैं कितनी टीआरपी मिली।
रिकॉर्ड तोड़ हासिल की टीआरपी
सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 ने रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी हासिल की। बिग बॉस शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ और बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले एक ब्लॉकबस्टर रहा, जिसने रिकॉर्ड तोड़ 3.1 टीआरपी हासिल की। ये एक बड़ा रिकॉर्ड है।
आमिर-सलमान की जोड़ी ने मचाया था धमाल
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बेहद रोमांचक रहा। बिग बॉस फिनाले में सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को पहली बार देखा गया। आमिर बिग बॉस के 18 सालों के सफर में पहली बार शो पर पहुंचे। फिनाले में आमिर और सलमान ने अपनी क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के एक फेमस सीन को मंच पर रीक्रिएट किया और एक-साब बाइक चलाते हुए नजर आए। यही नहीं, आमिर ने ये भी कहा कि 'अंदाज अपना अपना' के दूसरे पार्ट को बनाने की योजना बनानी चाहिए। इस पर सलमान ने कहा कि हो सकता है। शो पर आमिर अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। आमिर के साथ उनका बेटा और खुशी कपूर भी पहुंची थीं।
ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने जूते रखने के लिए ले रखा है अलग फ्लैट, हर 6 महीने में बदलते रहते हैं कलेक्शन
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"