Bigg Boss 18 का प्रोमो वीडियो रिलीज, भाईजान की होस्टिंग कन्फर्म, जानिए मिले और क्या-क्या हिंट
3 months ago | 31 Views
Bigg Boss 18: फाइनली बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो वीडियो सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। सुपरस्टार सलमान खान यह सीजन होस्ट करेंगे या नहीं इस बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन पहले प्रोमो वीडियो के साथ फैंस को इस सवाल का जवाब मिल चुका है कि भाई जान का बिग बॉस 18 को होस्ट करना कन्फर्म है। प्रोमो वीडियो में जो चीजें दिखाई गई हैं उस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान का वॉयस ओवर साफ सुना जा सकता है। टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो के पहले प्रोमो वीडियो में और क्या कुछ दिखाया गया है? चलिए जानते हैं।
प्रोमो वीडियो में क्या-क्या दिखाया गया
वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव। बता दें कि बिग बॉस 18 के इस पहले और नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घड़ी के कांटे और नंबर्स घूम रहे हैं और इसी बीच बिग बॉस की आंख को दिखाया गया है जो कि चीजों पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक जहां बिग बॉस की आंख थोड़ी मैकेनिकल दिखाई जाती थी वहीं इस बार आंख वाला लुक काफी हद तक रियल रखा गया है। बादलों के बीच चमकती बिजलियों के बीच बिग बॉस का लोग काफी अपीलिंग लग रहा है।
कमेंट सेक्शन में क्या-क्या बोल रहे फैंस
बात करें इस वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की तो एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया- मैं बिग बॉस में फैजू को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वहीं दूसरे ने लिखा- फाइनली आ गया। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। प्लीज इस बार ढंग के कंटेस्टेंट लेना। जहां कई लोगों ने बिग बॉस 18 के लिए अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है वहीं बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने फेवरिट सेलेब्रिटी को शो में लाने की अपील की है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी सक्सेसफुल रहा है और अब फैंस को बिग बॉस 18 का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी प्रेग्नेंसी को मानती हैं छठी मैया का आशीर्वाद, बोलीं- बंगाली हूं पर छोड़ दिया नॉनवेज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#