बिग बॉस 18 को मिला नया टाइम गॉड, दर्शक बोले- इनसे ना हो पाएगा

बिग बॉस 18 को मिला नया टाइम गॉड, दर्शक बोले- इनसे ना हो पाएगा

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को इस हफ्ते का टाइम गॉड मिल गया है। टास्क के बाद शिल्पा शिरोडकर नई टाइमगॉड बनाई गईं। इससे पहले विवियन डीसेना और अरफीन खान टाइम बन चुके हैं। अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि शिल्पा अपने पावर का कैसे इस्तेमाल करती हैं। हालांकि दर्शक शिल्पा को टाइम गॉड बनाने पर खुश नहीं हैं। लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस दिख रहे हैं।

मिलेंगे सुपर पावर्स

बिग बॉस में इस सीजन टाइमगॉड को कुछ सुपरपावर्स मिलते हैं। विवियन डीसेना दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं। इस बार शिल्पा शिरोडकर को यह मौका मिला है। बिग बॉस तक के ट्वीट पर पोस्ट किया गया है कि शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 हाउस की नई टाइम गॉड हैं।

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

शिल्पा के टाइम गॉड बनने पर कई लोग नाखुश हैं। एक यूजर ने लिखा है, जैसी कि उम्मीद थी, पहले अरफीन और अब शिल्पा... बिग बॉस के इस सीजन में बेकार के लोगों को पावर मिल रही है। बिग बॉस 18 खुले तौर पर बायस्ड है। कंटेस्टेंट्स को कुछ पता ही नहीं है, इसी वजह से शो की टीआरपी कम है, लोग ओटीटी पर भी नहीं देख रहे हैं। एक ने लिखा है, रजत या चाहत होते तो इंट्रेस्टिंग होता लेकिन शिल्पा को सब के साथ रहने का फायदा हुआ। एक ने लिखा है, शिल्पा से नहीं हो पाएगा, रोज डिसीजन लेकर फिर रो रो के जस्टिफाई करेगी।एक ने लिखा है, ये तो कन्फ्यूजन में ही टाइम गॉड पीरियड निकाल देगी। एक ने लिखा है, मैं खुश हूं, मैंने तो पहले ही कह दिया था कि शिल्पा जी ही बनेंगी टाइम गॉड।

ये भी पढ़ें: Anupamaa: शो में होगी नए शख्स की एंट्री, राही को अपने प्यार का एहसास कराएगी अनुपमा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More