Bigg Boss 18: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार आएगा अमीराती कंटेस्टेंट? अब्दू रोजिक से है खास कनेक्शन
2 months ago | 5 Views
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सलमान खान के शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी हाई हो चुकी हैं। शो के प्रीमियर की डेट सामने आ चुकी है। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें इस सीजन को लेकर होस्ट सलमान ने कई हिंट दिए है। प्रोमो से एक बात तो क्लियर हो चुकी है कि बिग बॉस के घर में टिकना इस बार कंटेस्टेंट के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। प्रीमियर की डेट की जैसे-जैसे नजदीक आ रही है कंटेस्टेंट की संभावित सूची पर भी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। इसी बीच एक एक्स कंटेस्टेंट के भाई के आने की खबर सामने आ रही है। ये कंटेस्टेंट सलमान खान के दिल पर भी राज करता है। आइए जानते हैं कौन है वो?
छोटे भाईजान के भाई की होगी एंट्री?
हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दू रोजिक के परिवार का एक और सदस्य बिग बॉस का हिस्सा बन सकता है। अब्दू के भाई फहाद अल नुआइमी बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं। सात अमीरातों के शासक परिवारों में से एक, प्रतिष्ठित अल नुआइमी परिवार से ताल्लुक रखने वाले फहाद जाहिर तौर पर बिग बॉस में पहले अमीराती प्रतियोगी के रूप में नजर आएंगे। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई अमीराती इस शो का हिस्सा होगा। अजमान में जन्मे फहाद महज 20 साल के हैं।
अब्दू को यहां तक पहुंचाने में फहाद का है अहम रोल
अब्दू के जीवन में फहाद एक खास जगह रखते हैं। अब्दू को यहां तक पहुंचाने में फहाद का खास रोल फहाद ने ही अब्दु की प्रतिभा को पहचाना। अब्दु जब TikTok पर असफल हो रहे थे उस वक्त फहद ने ही उनकी मदद की। फहाद ने अब्दू को अपने माता-पिता से उससे मिलने और उसे ताजिकिस्तान से दुबई लाने की रिक्वेस्ट की।
फहाद को दिल से सपोर्ट करेंगे अब्दू
अब्दु ने अपने भाई के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, 'अगर मेरा भाई फहाद बिग बॉस में जाता है, तो मैं उसका पूरे दिल से सपोर्ट करूंगा, क्योंकि उसने मेरे करियर की शुरुआत से ही मेरा सपोर्ट किया है। मुझे यकीन है कि सभी लड़कियां उसे पसंद करेंगी, और उसका नेचर बहुत शरारती है। फहाद बचपन से ही मशहूर हस्तियों और महत्वपूर्ण लोगों के साथ रहने का आदी है, इसलिए मुझे उसकी और दूसरों की प्रतिक्रियाएं देखना अच्छा लगेगा। उसे भारत से वैसा ही प्यार मिले जैसा मुझे मिला था।' फिलहाल अभी तक मेकर्स की तरफ से फहाद के शो में हिस्सा लेने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो फहाद को शो में देखना काफी दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें: नव्या नवेली नंदा ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोलीं- मैं सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक से…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#