Bigg Boss 18 : क्या शालिनी पासी की होगी एंट्री? कहा-  नेटफ्लिक्स से लॉन्च होने के बाद ऐसे शो में…

Bigg Boss 18 : क्या शालिनी पासी की होगी एंट्री? कहा- नेटफ्लिक्स से लॉन्च होने के बाद ऐसे शो में…

1 month ago | 5 Views

शालिनी पासी, नेटफ्लिक्स की सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से काफी चर्चा में हैं। शालिनी को शो में काफी पसंद किया गया है और उन्हें दर्शकों ने सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग पाया है। अब हाल ही में खबर आईं कि शालिनी, बिग बॉस 18 में आ सकती हैं। लेकिन बता दें कि ये खबर गलत है।

शालिनी को शो की जरूरत नहीं

इंडियन एक्सप्रेस ने जब शालिनी से बात की तो उन्होंने ना इस खबर को कन्फर्म किया और ना इस बात को गलत बताया, लेकिन लाफिंग इमोजी भेजी। पहले खबर आई थी कि शालिनी शो में गेस्ट बनकर आएंगी और कुछ दिन घर में भी रहेंगी। ऐसा कहा जा रहा था कि शालिनी, ऑरी की तरह घर में आएंगी। लेकिन ये सब खबरें गलत हैं। शालिनी पहले ही अच्छी लाइफ जी रही हैं और उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है हाइलाइट होने के लिए।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नेटफ्लिक्स से लॉन्च होने के बाद वह बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में नहीं जाएंगी

शो को इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश

बता दें कि फिलहाल जो बिग बॉस का सीजन चल रहा है उसे पहले जितना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है इसलिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कुछ न कुछ इंट्रेस्टिंग करने के लिए। इससे पहले रवि किशन जो एक दिन शो होस्ट करने गए थे, उन्होंने भी इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कंटेस्टेंट्स को बोरिंग बताया था।

वहीं अपकमिंग एपिसोड में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप शो में आने वाले हैं और वह कंटेस्टेंट्स से उनकी जर्नी को लेकर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, कन्फेशन रूम में बुलाकर इन 3 कंटेस्टेंट्स से पूछे सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान     # रजत दलाल    

trending

View More