Bigg Boss 18: क्या धीरज धूपर होंगे इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, एक्टर को मिल रही मोटी रकम

Bigg Boss 18: क्या धीरज धूपर होंगे इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, एक्टर को मिल रही मोटी रकम

3 months ago | 28 Views

बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट्स को लेकर रोज नए अपडेट आते रहते हैं। एक सेलेब जिनका नाम काफी समय से शो के लिए चर्चा में है वो हैं धीरज धूपर। धीरज टीवी के पॉपुलर स्टार हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि धीरज शो में जाने वाले हैं और इसके लिए वह मोटी रकम ले रहे हैं। इतना ही नहीं बात यह भी कही जा रही है कि धीरज इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स होंगे।

कितनी फीस लेंगे धीरज

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज ने शो में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है और पैसों को लेकर डिस्कस किया जा रहा है। एक्टर को पिछले सीजन के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन इस बार एक्टर शो में आ सकते हैं। वहीं फीस की बात करें तो धीरज को रिपोर्ट्स के मुताबिक 4-5 करोड़ रुपये मिलेंगे सीजन के लिए। अगर यह सच हुआ तो वह बिग बॉस 18 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। हालांकि इस बारे में धीरज की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है।

पास्ट कंटेस्टेंट्स से है कनेक्शन

बता दें कि इस बार का सीजन थोड़ा अलग होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन का थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर से रिलेटेड है। शो का पास्ट कंटेस्टेंट्स से कनेक्शन है जैसे शहनाज गिल, असीम रियाज, हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला, गौतम गुलाटी। मुनव्वर फारूकी भी शो का हिस्सा होंगे, लेकिन बतौर गैंग लीडर।

इन कंटेस्टेंट्स के नाम भी आए सामने

धीरज के अलावा जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं वो हैं शाहीर शेख, उर्फी जावेद, कनिका मान, जान खान, शोएब इब्राहिम, स्त्री 2 डायरेक्टर सुनील कुमार, दीपक आर्या, सोमी अली, अंजली आनंद, सुरभि ज्योति, समीरा रेड्डी, मानसी श्रीवास्तव, अर्जुन बिजलानी।

ये भी पढ़ें: मंत्री की बेटी निकली गोविंदा की जबरा फैन, काम वाली बनकर 20 दिन से धो रही थी घर के बर्तन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More