Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस में होंगी दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, आफत मचाने आ रहे ये दबंग सेलेब्रिटी

Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस में होंगी दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, आफत मचाने आ रहे ये दबंग सेलेब्रिटी

1 month ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 ने दर्शकों की दिवाली खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरंग की ईशा के साथ बढ़ती नजदीकियों से लेकर अविनाश और एलीस की दोस्ती तक घर में ऐसा बहुत कुछ हो रहा है जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। अब बिग बॉस ने दिवाली के मौके पर एक और बड़ा धमाका कर दिया है, जिसकी वजह से एंटरटेनमेंट के लेवल और ज्यादा ऊपर जा सकता है।

बिग बॉस 18 में होंगी 2 धमाकेदार एंट्री

प्रीमियर वाले दिन से ही वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर कयासों सा सिलसिला जारी था। तमाम सेलेब्रिटीज के नाम को लेकर दावे किए जा रहे थे, और अब फाइनली मेकर्स ने उस नाम का ऐलान कर दिया है जो बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड आने वाला है। दरअसल एक नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस में दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। पहला नाम है स्पलिट्सविला 15 के बाद तेजी से पॉपुलर हुए दिग्विजय सिंह राठी का। ताजा प्रोमो में मेकर्स ने हालांकि उनका चेहरा नहीं दिखाया लेकिन फैंस के लिए अपने फेवरेट एक्टर की पहली झलक ही उन्हें पहचानने के लिए काफी थी।

वाइल्ड कार्ड के तौर पर आएंग ये सेलेब

दिग्विजय घरवालों को शॉक देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें दूसरा बड़ा झटका तब लगेगा जब दिग्विजय के बाद एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में कदम रखेगी। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस खबरी ने अपनी एक ताजा पोस्ट में बताया है कि दिग्विजय के साथ-साथ कशिश कपूर भी बिग बॉस हाउस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। कशिश भी स्पलिट्सविला में रही थीं और वह कई टीवी शोज कर चुकी हैं जिन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी खरवालों के लिए क्या चुनौतियां लेकर आते हैं।

ये भी पढ़ें: गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने ससुराल में मनाई अपनी पहली दिवाली, अपने हाथों सजाया घर, पति संग मनाया जश्न

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More