Bigg Boss 18: बिग बॉस में आने का क्यों लिया फैसला? मुस्कान बामने ने बताया घर में क्या होगी रणनीति
2 months ago | 5 Views
टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मुस्कान बामने सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट बनी हैं। बिग बॉस 18 में मुस्कान के होने की खबर तो पहले ही सामने आ गई थी, लेकिन फैंस को इंतजार था प्रीमियर एपिसोड का ताकि यह कन्फर्म किया जा सके कि कहीं ये सब अफवाहें तो नहीं हैं। मुस्कान के बिग बॉस हाउस में कदम रखने के बाद अब उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बिग बॉस 18 से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। मुस्कान ने बताया है कि उन्होंने क्यों इस शो में जाने का फैसला लिया और क्या उन्होंने अनुपमा की कास्ट से इस बारे में बात की थी।
होस्ट सलमान खान ने डांटा तो क्या करेंगी?
बिग बॉस हाउस में जाने के पहले मुस्कान बामने ने टेली टॉक इंडिया को यह इंटरव्यू दिया था जो कि अब सामने आया है। मुस्कान ने बताया कि अगर बिग बॉस हाउस में सलमान खान उन्हें डांटते हैं तो बजाए उनसे बहस करने के वो खामोश रहना पसंद करेंगी। मुस्कान ने बताया कि उन्होंने बिग बॉस 18 में आने का फैसला तीन वजहों से लिया। पहली और सबसे बड़ी वजह तो सलमान खान थे जिनकी वो बहुत बड़ी फैन हैं। दूसरी वजह ऑडियंस थी क्योंकि सीरियलों की तुलना में रियलिटी शो की ऑडियंस बहुत अलग होती है।
क्यों लिया बिग बॉस में जाने का फैसला?
अनुपमा सीरियल की पाखी ने कहा कि वो चाहती हैं कि अलग-अलग तरह की ऑडियंस उन्हें देखे। तीसरी वजह उन्होंने खुद को बेहतर बनाना बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि वहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मुस्कान ने कहा कि जो तजुर्बा उन्हें करियर के 7-8 सालों में मिला है वो बिग बॉस के अंदर उन्हें 3 महीने के अंदर मिल सकता है। मुस्कान ने कहा कि जब बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया तो उन्होंने पहले अपने परिवार से इसके बारे में बातचीत की और तब जाकर फाइनली इस रियलिटी शो के लिए मेकर्स को हां कहा।
अनुपमा की कास्ट से किस-किसको बताया?
जब मुस्कान बामने से पूछा गया कि क्या उन्होंने अनुपमा की स्टार कास्ट से किसी को इस बारे में बताया था तो उन्होंने कहा कि उनकी बहुत ज्यादा किसी से बात नहीं होती है लेकिन आशीष मेहरोत्रा (पारितोष) और पारस कलनावत (पुराना समर) से उनकी बात होती है और उन्होंने उन्हें इस बारे में बताया था। पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान ने कहा कि दोनों ही इस बारे में जानकर बहुत खुश थे। मुस्कान ने कहा कि उन्हें कुकिंग करना आता है और वह घर में किसी तरह के झगडे़ में पड़ने से बचने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अरफीन ने क्यों लिया शो में आने का फैसला? पत्नी को टारगेट किया तो देखना पडे़गा अंजाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !