Bigg Boss 18: अरफीन ने क्यों लिया शो में आने का फैसला? पत्नी को टारगेट किया तो देखना पडे़गा अंजाम
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का प्रीमियर एपिसोड रविवार की रात प्रसारित किया जा चुका है। सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में कदम रख चुके हैं और जिनके नामों पर सस्पेंस का पर्दा पड़ा हुआ था उनके बारे में भी अब फैंस को पता चल चुका है। इस सीजन में पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल और जाने-माने माइंड कोच अरफीन खान अपनी पत्नी सारा खान के साथ शो में पहुंचे हैं। अरफीन ने शो पर जाने से पहले एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्होंने बिग बॉस 18 के लिए हां कहा और किस एक बात का उन्हें बहुत पछतावा रहेगा।
इस सीजन में आना चाहते थे माइंड कोच अरफीन
अरफीन ने बिग बॉस 18 में कदम रखने से पहले टेली टॉक के साथ बात की और बताया कि हर किसी की बिग बॉस हाउस में अपनी जर्नी रही है। बहुत से लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला वाले सीजन को अभी तक का बेस्ट बताया है और उनके सफर को काफी पसंद किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें मलाल है कि काश वो स्वामी ओम और ईमाम सिद्दीकी वाले सीजन का हिस्सा बन पाते। मालूम हो उस सीजन में गौतम गुलाटी काफी चर्चा में रहे थे और विवादों के हिसाब से वो सीजन काफी पॉपुलर हुआ था।
खुलकर अपनी वाइफ को सपोर्ट करेंगे अरफीन
अरफीन ने बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में आने के लिए हां क्यों कहा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी चाहती थीं कि मैं इस शो में जाऊं। उसने दिलोजान लगाया मेरे जाने के लिए, लेकिन अब हम दोनों जा रहे हैं इस शो में।" बिग बॉस के घर में अपनी रणनीति को लेकर बात करते हुए अरफीन ने कहा, "मैंने अपने माइंड में यह क्लीयर कर दिया है कि मैं अपनी पत्नी को सपोर्ट करूंगा। अगर वो अपनी जगह सही है तो। लेकिन अगर वो सही नहीं है तो उसे सपोर्ट करना गलत होगा। तब मैं उसे सपोर्ट नहीं करूंगा।"
पत्नी को टारगेट किया तो देखना पडे़गा अंजाम?
अरफीन ने कहा कि देखिए हो सकता है कि लोग कहें कि बस कहने के लिए कह रहा है लेकिन मैंने तय किया है कि मैं यह गेम इसी तरह खेलने वाला हूं। अरफीन ने कहा कि उन्हें यह देखकर मजा आएगा कि घरवाले कैसे उन्हें निशाना बनाने के लिए सारा को घेरने की कोशिश करते हैं। माइंड कोच ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "अगर मेरे फैसलों की वजह से उन्हें घर में टारगेट किया जाएगा, तो जिंदगी है। मैं मुंह पर नहीं कहूंगा, लेकिन जो करेगा उसे पता चल जाएगा।" बता दें कि बिग बॉस 18 की पंचलाइन टाइम का तांडव रखी गई है और इस बार तकनीक का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 'क्या अदनान की वजह से पत्नी आयशा ने छोड़ी कैबिन क्रू की नौकरी?' बहन इफ्फत बोलीं- उसके हिसाब से लड़कियां सिर्फ...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !