Bigg Boss 18: जब एक्स पत्नी ने करणवीर के साथ शादी को कहा था सबसे बड़ी गलती, बताई थी तलाक की वजह

Bigg Boss 18: जब एक्स पत्नी ने करणवीर के साथ शादी को कहा था सबसे बड़ी गलती, बताई थी तलाक की वजह

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे करणवीर मेहरा की दो शादियों टूट चुकी हैं। उनकी पहली शादी साल 2009 में हुई थी। इसके बाद, साल 2018 में उनका तलाक हो गया था। करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी साल 2021 में रचाई थी। हालांकि, करणवीर की यह शादी ज्यादा वक्त नहीं चली और साल 2023 में करणवीर मेहरा का तलाक हो गया। कुछ वक्त पहले करणवीर की दूसरी एक्स पत्नी निधि सेठ ने एक इंटरव्यू में करण और अपने तलाक का कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि करण से शादी करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।

करण के साथ शादी को बताया था सबसे बड़ी गलती

कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू में करणवीर की दूसरी एक्स पत्नी ने अपने तलाक को लेकर बात की थी। उन्होंने करण के साथ शादी को सबसे बड़ी गलती बताया था। उन्होंने कहा था, "वो मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। जब मुझे एहसास हुआ कि चीजें अच्छे से नहीं चल रही हैं, मैनें मूव ऑन करने का तय किया। मेरा परिवार मुझे सपोर्ट कर रहा था, और यह जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखता है।"

तलाक की बताई थी वजह

उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था, दुर्भाग्यवश इस दुनिया में कुछ पर्सनालिटी ट्रेट्स और व्यहार, जो रिश्ते खराब कर सकते हैं, को लेकर बहुत जागरुकता नहीं है। मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में हर रोज लड़ाइयां सहन नहीं की जानी चाहिए।और ऐसी स्थिति में हम कभी भी साथ नहीं रह सकते हैं। शादी में मन की शांति, एक दूसरे के लिए सम्मान, ईमानदारी और आर्थिक रूप से सक्षम होना बहुत मायने रखता है। मुझे लगता है रिश्ते में टॉक्सिसिटी स्वीकार नहीं की जानी चाहिए।"

बता दें, बिग बॉस के घर में जाने से पहले करणवीर कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी 14 का खिताब जीत चुके हैं। वहीं, बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहार, अविनाश और आफरीन खान के बीच एक टास्क को हारने के बाद कहासुनी होते देखी गई थी।

ये भी पढ़ें: वेदांग बोले- तैयार होने में बहुत समय लेती हैं सुहाना, मेकअप के लिए शूटिंग तक रोक देती थी उनकी टीम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More