Bigg Boss 18: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, कॉमेडी और रैप का तड़का लगाने आ रहे हैं ये खास मेहमान

Bigg Boss 18: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, कॉमेडी और रैप का तड़का लगाने आ रहे हैं ये खास मेहमान

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनीं हुई है। इस शो को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में दर्शक भी इस सीजन के विनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।शो में अब तेजी से एलिमिनेशन हो रहे हैं। हाल ही में शो एलिस कौशिक को बाहर कर दिया गया है। वहीं, घर की नई टाइम गॉड ईशा सिंह बनीं हैं। ऐसे में अब वीकेंड का वार को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। शो पर कॉमेडियन के साथ रैपर की बतौर गेस्ट एंट्री होने जा रही है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

शो पर लगेगा कॉमेडी और रैप का तड़का

बिग बॉस 18 के इस वीक के वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। इस शो पर एक नहीं बल्कि चार-चार मेहमान आ रहे हैं। शो पर इस बार कॉमेडी और रैप का तड़का लगेगा। सलमान खान एक तरफ जहां कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ शो पर कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, सिंगर-रैपर रफ्तार और इक्का आ रहे हैं। रफ्तार और इक्का हसल 3 को प्रमोट करने बिग बॉस के मंच पर आ रहे हैं। साथ ही इस बार शो में डबल इविक्शन होने वाला है यानी एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे। अब देखना ये है कि किसका पत्ता साफ होगा।

विवियन ने लगाई अदिति को फटकार

बता दें कि बिग बॉस 18 का एक प्रोमो भी सामने आया है। इस प्रोमो में विवियन डीसेना अपने दोस्त अविनाश मिश्रा को घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स से बचाते नजर आ रहे हैं। सभी लड़कियां अविनाश को स्विमिंग पूल में जबरदस्ती ले जा रही थीं। ऐसे में विवियन दौड़कर आते हैं और अविनाश को उनसे बचाते हुए कसकर पकड़कर उनसे दूर ले जाने की कोशिश करते हैं। तभी अदिति मिस्त्री अविनाश को छुड़ाने के लिए विवियन को गुदगुदी करने की कोशिश करती हैं। इसी बात पर विवियन भड़क जाते हैं। वो अदिति से कहते हैं, 'ये सब मेरे साथ बिलकुल भी मत करना। दोबारा नहीं समझाऊंगा।' विवियन की बात सुनते ही अदिति सहम सी जाती हैं और कहती हैं ठीक है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की स्पीच हो रही है वायरल, इवेंट में बताया फिल्मों के अलावा और क्या-क्या करती हैं एक्ट्रेस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More