Bigg Boss 18: क्या हार्दिक पांड्या की एक्स वाईफ नताशा को किया गया शो के लिए अप्रोच? साथ में उनके BBF का नाम भी आया सामने
3 months ago | 31 Views
Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 18 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है। फैंस सलमान खान के शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो को लेकर लगातार नई अपडेट भी सामने आ रही है। इस शो में एंट्री को लेकर कई बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब इस शो से एक और बड़ा नाम जुड़ता नजर आ रहा है, जो आपको भी सरप्राइज कर सकता है।
क्या सलमान के शो का हिस्सा होंगी हार्दिक की एक्स वाइफ?
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर एक नई अपडेट आ रही है। इस शो में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक के एंट्री को लेकर खबर चर्चा में है। biggboss__khabriii के अनुसार, नताशा स्तांकोविक को सलमान के शो के लिए अप्रोच किया गया है। जैसा की पहले भी खबर आ चुकी है कि इस बार बिग बॉस का कंटेंट काफी अलग होगा। इस बार शो में कंटेस्टेंट का कोई एक्स भी आ सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार नताशा के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी शो में नजर आ सकते हैं। फिलहाल इस खबर पर तब तक यकीन नहीं किया जा सकता, जब तक शो के मेकर्स या फिर नताशा की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी न किया जाए।
इस दिन रिलीज होगा BB18 का पहला टीजर?
बिग बॉस 18 के टीजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। biggboss.tazakhabar की खबर के अनुसार, बिग बॉस फर्स्ट टीजर वीडियो (प्रोमो) इस वीकेंड रिलीज हो सकता है। इस टीजर में अपको बिग बॉस की थीम के बारे में भी हिंट मिल सकता है। इस पोस्ट के बाद अब सभी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से टीजर रिलीज को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: 1975 में बनी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक हॉल के बाहर उतारते थे जूते-चप्पल, महिलाओं के लिए होते थे स्पेशल शोज