Bigg Boss 18: विवियन की एक्स पत्नी ने खारिज की बिग बॉस में जाने की बात, कहा- इस साल घर में…

Bigg Boss 18: विवियन की एक्स पत्नी ने खारिज की बिग बॉस में जाने की बात, कहा- इस साल घर में…

3 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल घर में जाने वाले सदस्यों में विवियन डीसेना भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर विवियन को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि विवियन घर के सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ियों में से एक हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर उन नामों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं जो इस साल वाइल्ड कार्ड बनकर बिग बॉस के घर में पहुंच सकते हैं। इन्हीं नामों में एक नाम विवियन डीसेना की एक्स पत्नी वाहबिज दोराबजी का है। हालांकि, वाहबिज दोराबजी ने साफ कर दिया है कि वो इस साल घर में हिस्सा नहीं लेने वाली हैं।

घर में हिस्सा लेने पर क्या बोलीं वाहबिज दोराबजी?

वाहबिज दोराबजी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि ऐसी अफवाह है कि मैं बिग बॉस के घर में जानेवाली हूं। मैं बताना चाहती हूं कि मैं घर में नहीं जा रही हूं। उन्होंने लिखा- "सभी को हेलो, ऐसी अफवाह है कि मैं बिग बॉस के घर में जानेवाली हूं। मैं इस पर साफ करना चाहती हूं कि मैं शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं और ना ही इस साल घर में जाने का मेरा कोई इरादा है। मेरे पास जीवन में अभी जो भी है मैं उसमें बहुत खुश हूं और मैं अपनी मन की शांति को खराब नहीं करना चाहती हूं।"

साल 2013 में हुई थी वाहबिज और विवियन की शादी

विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने साल 2013 में शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के आठ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। साल 2021 में वाहबिज दोराबजी से तलाक लेने के बाद, विवियन ने साल 2022 में दूसरी शादी रचाई। 

विवियन डीसेना के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में 'कसम से' टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्हें 'प्यार की ये एक कहानी', 'मधुबाला', 'शक्ति' जैसे टीवी सीरियल में देखा गया। बता दें, प्यार की ये एक कहानी में विवियन के साथ उनकी एक्स पत्नी वाहबिज दोराबजी भी नजर आई थीं। 

ये भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन पर पसरा मातम, सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि, कमल हासन ने कहा- मेरे हीरो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More