बिग बॉस 18: हॉस्टल टास्क में चाहत पर विवियन का कमेंट, बॉयफ्रेंड ना होने का फ्रस्ट्रेशन…
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना और चाहत खन्ना शुरुआत से ही एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं भा रहे। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर को मेल-फीमेल हॉस्टल बनाकर इंट्रेस्टिंग टास्क दिया गया। इसमें चाहत खन्ना और कशिश कपूर वॉर्डन बनीं। इस टास्क के दौरान विवियन ने चाहत पर बॉयफ्रेंड न होने का कमेंट किया। दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट ने शिकायत की कि चाहत उन्हें काफी तेज मार रही थीं।
विवियन ने किया कमेंट
बिग बॉस के घर को लड़के-लड़कियों के हॉस्टल में तब्दील किया गया। लड़के-लड़कियों को एक-दूसरे के यहां जाने से रोकने की ड्यूटी चाहत और कशिश की थी। जो लड़के गर्ल्स हॉस्टल जाने की कोशिश कर रहे थे, कशिश और चाहत उन्हें छड़ी से मार रही थीं। विवियन ने जब ईशा से मिलने की कोशिश की तो चाहत ने उन्हें जोर से छड़ी मार दी। विवियन ने मजाक में कहा, 'बॉयफ्रेंड ना होने का फ्रस्ट्रेशन निकाल रही है।'
चाहत से भिड़े अविनाश
कुछ कंटेस्टेंट ने शिकायत की कि चाहत उन्हें काफी तेज मार रही हैं। टास्क के दौरान तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। विवियन और ईशा को डिसक्वॉलिफाई कर दिया गया तो विवियन चाहत की गलतियां बताने लगे कि चाहत ने उनकी सिर और बैक पर मारा। अविनाश ने मौके का फायदा उठाकर चाहत पर कमेंट किया। बोले, 'दो साल काम किया है, लेवल इतना लो हो सकता है।' फाइनली चाहत और कशिश शिल्पा और रजत को टाइम गॉड का दावेदार घोषित करेंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: गुस्से में पागल हुए अविनाश, धक्का-मुक्की के बाद धड़ाम से गिरे दिग्विजय, देखें वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश