Bigg Boss 18 : विवियन डीसेना ने करण वीर पर फेंका कीचड़, जानें फिर एक्टर ने क्या किया
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है और इसमें दिखाया गया है कि अपकमिंग ट्रैक में एक टास्क होने वाला है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी फ्रस्टेशन कीचड डालकर निकालेंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि बिग बॉस बोलते हैं कि आप सबके बीच कुछ ऐसे रिश्ते हैं जो घर में काफी मशहूर हैं। मैं एक-एक करके कुछ रिश्ते अनाउंस करूंगा और उसके बाद मैं घरवालों को बुलाऊंगा और ये बताना होगा कौन सबसे पहले फिसलेगा, कौन इस रिश्ते का कीचड़ है।
किसने किस पर डाला कीचड़
इसके बाद प्रोमो में अविनाश, ईशा और एलिस साथ बैठे दिखते हैं और करण वीर बोलते हैं कि इस रिश्ते की टूटने की वजह बनेगी ईशा क्योंकि रजत को इसने भाई माना था और जब जेल से रजत ने कहा था कि उसे क्लॉसट्रोफोबिक है तो रजत का ही नाम लिया और जब वो अंदर गया तो उसके जाने पर खुश भी हुई। इसके बाद करण वीर, ईशा पर किचड़ डालते हैं।
इसके बाद शिल्पा, अविनाश पर कीचड़ डालती है और कहती हैं कि बहुत बार मैंने देखा है कि विवियन कई बार उसको समझाने की कोशिश करता है। अविनाश की इमचैच्योरिटी दिख जाती है।
करण पर विवियन ने डाला कीचड़
इसके बाद विवियन बोलते हैं कि मैं सबको सलाह देना चाहूंगा कि ये फालतू की बातें छोड़िए और जो आप यहां करने आए हैं उसे करें। इसके बाद वह बोलते हैं कि करण ही इस रिश्ते का किचड़ है और शिल्पा उनकी बातों में आ जाती हैं। इसके बाद वह करण पर कीचड़ डालते हैं।
करण का जवाब
करण फिर बोलते हैं कि मैं लवे शिक्वे सी लेता हूं, चंद घड़ियां जी लेता हूं। एक बार मान लूं किसी को दोस्त तो उसके हाथ से जहर भी पी लेता हूं।
ये भी पढ़ें: BB18: घरवालों को बॉयफ्रेंड का सच बताते हुए फूट-फूटकर रोईं एलिस, कहा- उसने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे साथ...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !