बिग बॉस 18: दो सौतेली बच्चियों के भी पिता हैं विवियन डीसेना, बताया बेटे-बेटी में फर्क
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर और दिग्विजय राठी घरवालों से जान-पहचान बढ़ा रहे हैं। रीसेंट एपिसोड में कशिश ने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा से बातचीत करके उनके बारे में पूछा। विवियन ने कशिश को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। विवियन ने बताया कि वह तीन बेटियों के पिता हैं। इनमें से दो बेटियां स्टेप डॉटर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बेटी और बेटे का पिता होने में क्या फर्क है।
कशिश-विवियन की बातचीत
कशिश कपूर और दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हैं। दोनों का गेम दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस बीच वह घर के लोगों को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं। एपिसोड में कशिश और विवियन की इंट्रेस्टिंग बातचीत दिखाई गई। कशिश ने विवियन से पूछा कि क्या वह शादीशुदा हैं? इस पर विवियन ने जवाब दिया, 'हां और बच्चे भी हैं। मेरे तीन बच्चे हैं। दो सौतेली बेटियां और एक मेरी बायलॉजिकल डॉटर।'
बताया बेटे-बेटी में फर्क
इस पर कशिश ने पूछा कि उन्हें कैसा लगता है? इस पर विवियन बोले, 'मुझे बहुत अच्छा लगता है। दुनिया में लड़कियों का पिता होने से ज्यादा अच्छी फीलिंग कोई है ही नहीं।' विवियन बोले, 'मेरे से किसी ने पूछा था क्या फर्क है बेटा और बेटी होने में? देखो वो बड़ा होगा तो उसे समझ में आएगा कि मेरा बाप हीरो है, ये पैदा होगी और बोलेगी ये मेरा हीरो है।' विवियन ने इजिप्ट की जर्नलिस्ट नूरान से शादी की है। वह शो में अपनी लव स्टोरी भी बता चुके हैं।
ये भी पढ़ें: शोएब इब्राहिम को कपड़े प्रेस करने के लिए मिलते थे 2 रुपये, याद किए बचपन के दिन
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश