Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को दोस्ती में फिर मिला धोखा, अविनाश के बाद अब ईशा ने पीठ में घोंपा खंजर

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को दोस्ती में फिर मिला धोखा, अविनाश के बाद अब ईशा ने पीठ में घोंपा खंजर

10 days ago | 5 Views

‘बिग बॉस’ ने घरवालों को नॉमिनेटेड सदस्यों- दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा में से किसी एक को बचाने का मौका दिया। बिग बॉस ने नॉमिनेटेड सदस्यों की फोटोज बेडरूम में लगवाईं और घरवालों से कहा कि जम्हाई की आवाज आने पर बेडरूम की लाइट्स बंद हो जाएंगी और उन्हें सोने का नाटक करना होगा।

टॉस्क की डिटेल्स

बिग बॉस ने आगे टास्क समझाते हुए कहा कि लाइट्स के बंद होने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों को घरवालों को समझाना होगा कि वे उन्हें एलिमिनेट होने से क्यों बचाएं। इसके बाद, बेडरूम की लाइट्स ऑन होंगी और घरवाले उस नॉमिनेटेड सदस्य की फोटो लेकर गार्डन एरिया में आएंगे जिसे वे नॉमिनेट रहने देना चाहते हैं।

विवियन की फोटो लेकर आएगी ईशा

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, सबसे पहले कशिश कपूर फोटो लेकर गार्डन एरिया में पहुंचती हैं। वह चाहत का फोटो टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को देती हैं और कहती हैं कि वह चाहत को नॉमिनेटेड रहने देना चाहती हैं। दूसरे और तीसरे राउंस में ईशा सिंह क्रमश: विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह का फोटो लेकर अविनाश के पास आती हैं और कहती हैं कि वह इन दोनों नॉमिनेटेड सदस्यों काे नॉमिनेट रहने देना चाहती हैं। इसके बाद, दो राउंड्स और होते हैं और अंत में करण सेव हो जाते हैं।

पब्लिक का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग ईशा को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ईशा, अविनाश और विवियन ने ही प्लान किया होगा कि तजिंदर को बचाएं।

ये भी पढ़ें: पहले वेब सीरीज में बनने वाली थी पुष्पा, फहाद फाजिल ने बताया- लंबी होती जा रही थी कहानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More