Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने तोड़ा घर का यह नियम! क्या झेलना पड़ेगा बिग बॉस का गुस्सा?

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने तोड़ा घर का यह नियम! क्या झेलना पड़ेगा बिग बॉस का गुस्सा?

2 months ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का सफर शुरू हो चुका है और प्रीमियर एपिसोड के साथ ही इतना साफ हो गया है कि इस बार घरवाले दर्शकों को फुल ऑफ एक्शन सीजन दिखाने वाले हैं। शहजादा धामी, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, एलीस कौशिक और नायरा बनर्जी जैसे नामों का खूब चर्चा है। विवियन डीसेना का नाम इन नामों में सबसे ऊपर है। मशहूर टीवी एक्टर की बिग बॉस हाउस में एंट्री को लेकर काफी बज बनाया गया था लेकिन अब उनके शो में आने के साथ ही विवाद भी बढ़ने शुरू हो गए हैं।

बिग बॉस हाउस में नहीं मिलतीं लग्जरीज

विवियन डीसेना ने जब शहजादा धामी को उनके साथ हुई घटनाओं के बारे में समझाया तो लोगों ने उन्हें जज किया और उन्हें कहा गया कि वो बेवजह किसी बहुत सीनियर एक्टर की तरफ बर्ताव कर रहे हैं। घर में जब वोटिंग कराई गई तो सबसे कम पसंद किए गए को-कंटेस्टेंट के तौर पर घरवालों ने उनका नाम दिया। अब एक और बड़ी वजह को लेकर विवियन का नाम चर्चा में है। बिग बॉस हाउस में किसी भी तरह की लग्जरीज घरवालों को उपलब्ध नहीं होती हैं और वही चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं जिनकी बिग बॉस की तरफ से इजाजत होती है।

क्या विवियन डीसेना ने तोड़ा घर का रूल?

हालांकि ऐसा लगता है कि विवियन डीसेना ने बिग बॉस का यह नियम तोड़ दिया है। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो का पहला एपिसोड झगड़ों और मस्ती-मजाक से भरा रहा। क्योंकि यह पहला एपिसोड था, इसलिए ज्यादातर कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करते दिखाई पड़े। इसी बीच यह भी नोटिस किया गया कि विवियन डीसेना अपने घर से कॉफी का स्टॉक लेकर आ गए हैं। क्योंकि बिग बॉस हाउस में बाहर से अपने कपड़ों और मेकअप के अलावा कुछ भी लाने की इजाजत नहीं होती है, ऐसे में क्या विवियन ने घर का नियम नहीं तोड़ा है?

कई बार मेकर्स देते हैं सेलेब्स को एडवांटेज

या फिर मेकर्स के साथ बातचीत के बाद ही वह कॉफी लेकर बिग बॉस में आए हैं? कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक दर्शकों को नहीं मिले हैं। बिग बॉस हाउस में यूं तो सभी के साथ एक सा बर्ताव किया जाता है, लेकिन कुछ मौकों पर सेलेब्रिटीज को उनकी शर्तों को मानने के बाद ही बिग बॉस हाउस में एंट्री दी जाती है। ऐसे में एक संभावना इस बात की भी है कि मेकर्स विवियन यह शर्त रखने और इसके माने जाने के बाद ही बिग बॉस हाउस में आए हों। फिलहाल तो विवियन के फैंस उन्हें घर के अंदर रिलैक्स होकर खेलता देखकर खुश हैं।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च के दौरान भीड़ में फंसी बच्ची, रोकर हुआ बुरा हाल, रणवीर सिंह ने किया ऐसा काम, दिल छू लेगा वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More