Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विशाल पांडे ने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने पर कहा- किसी को भी…

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विशाल पांडे ने ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने पर कहा- किसी को भी…

4 months ago | 34 Views

बिग बॉस 18’ चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सलमान खान का यह रिएलिटी शो अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कुछ कंटेस्टेंटे्स को भी शो में बुलाया है। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विशाल पांडे से पूछा गया कि क्या वह शो का हिस्सा बनने वाले हैं? आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

क्या बोले विशाल?

विशाल पांडे ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा, “किसी को भी अप्रोच करने से पहले कई सारी बातें होती हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है।” जब विशाल से पूछा गया कि क्या वह शो में भाग लेने के बारे में सोच रहे हैं? तब विशाल ने कहा, “मैंने अभी तक फैसला नहीं लिया है। पहले मुझे ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से बाहर निकलने दो, फिर मैं अगले सीजन के बारे में सोचूंगा।”

कंगना रनौत और सलमान खान के बीच क्लैश

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप 2’ 5 अक्टूबर के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। वहीं सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ भी 5 अक्टूबर के दिन टीवी और ओटीटी पर दस्तक देगा है। ऐसे में दोनों के बीच व्यूवरशिप को लेकर जबरदस्त क्लैश देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों शोज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: कबीर सिंह विवाद पर आदिल हुसैन का संदीप रेड्डी वांगा को जवाब, समझ सकता हूं कि...

#     

trending

View More