Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में विकी-अंकिता का कमबैक! सलमान खान संग करेंगे जमकर मस्ती

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में विकी-अंकिता का कमबैक! सलमान खान संग करेंगे जमकर मस्ती

2 months ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का सफर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस वीकेंड का वार में सीजन का पहला एविक्शन होगा लेकिन इसके अलावा भी दर्शकों को काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। पहला हफ्ता बीतने तक कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ फैमिलियर हो चुके थे और अब हर गुजरते दिन के साथ शो में ड्रामा और फन बढ़ता चला रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बीच भी दबंग खान काम के प्रति अपना कमिटमेंट कायम रखे हुए हैं और हाल ही में उन्होंने दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया।

वीकेंड का वार में विकी और अंकिता का कमबैक

खबर है कि बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एपिसोड में खिलाड़ियों को एक सरप्राइज मिलेगा। दरअसल पिछले सीजन का हिस्सा रहे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट विकी जैन और अंकिता लोखंडे वीकेंड का वार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। दोनों ही एक्टर अभी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स का हिस्सा हैं और अंकिता विकी के साथ बिग बॉस 18 में सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक भी शो का हिस्सा बनेंगे। पिछले हफ्ते भारती सिंह, सुदेश लहरी और कृष्णा अभिषेक ढेर सारी मस्ती लेकर शो पर आए थे।

वीकेंड का वार में बाहर होगा कोई एक कंटेस्टेंट

बात बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एलिमिनेशन की करें तो श्रुतिका अर्जुन राज, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, हेमा शर्मा, तेजिंदर बग्गा, शिल्पा शिरोदकर, रजत दलाल और मुस्कान बामने समेत एलीस कौशिक के भी सिर पर तलवार लटक रही है। खबर है कि इस वीकेंड का वार में 'वायरल भाभी' एविक्ट हो जाएंगी। हालांकि दर्शकों को अभी ऑफिशियल एपिसोड के टेलीकास्ट का इंतजार करना होगा। बता दें कि बिग बॉस 18 में अभी तक एक भी एविक्शन नहीं हुआ है और यह पहली बार होगा कि जब कोई कंटेस्टेंट बाहर होगा।

ये भी पढ़ें: इवेंट में ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची नताशा स्टेनकोविक, देखकर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा-हार्दिक से तलाक के बाद ये...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More