Bigg Boss 18 Trends: किसको विनर बनते देखना चाहते हैं दर्शक? ज्यादातर ने लिया ये नाम

Bigg Boss 18 Trends: किसको विनर बनते देखना चाहते हैं दर्शक? ज्यादातर ने लिया ये नाम

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 7वें हफ्ते में है। सोशल मीडिया पर विनर के नाम के कई पोल चल रहे हैं। अब शो के अपडेट्स देने वाले एक X हैंडल ने लोगों से पूछा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा तो ज्यादातर लोगों ने करणवीर मेहरा का नाम लिखा है। हालांकि टॉप 3 में करणवीर, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि चाहत पांडे बढ़िया गेम खेल रही हैं उन्हें शो जीतना चाहिए।

लगने लगे कयास

बिग बॉस सीजन 18 का विनर कुछ हफ्तों में घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। Khabri ट्विटर हैंडल पर पोस्ट है, बिग बॉस 18 ने अपनी एक तिहाई जर्नी पूरी कर ली है। आपके हिसाब से बिग बॉस 18 की ट्रोफी कौन उठाएगा। कमेंट में नाम बताएं।

ज्यादातर ने लिया करणवीर का नाम

इस पर करणवीर मेहरा की फैन ने उनका नाम लिखा है। एक और ने लिखा है, बेशक करण। शुरुआत के ज्यादातर कमेंट्स में करणवीर मेहरा का नाम दिख रहा है। कुछ लोगों ने दिग्विजय, अविनाश और विवियन के नाम भी लिखे हैं। एक यूजर ने लिखा है, मैं स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी के आधार पर बताओं जो बिना किसी टीम या ग्रुप के अकेले खेल रहा है और जो गलत लगता है उसके खिलाफ आवाज उठाई है तो वो चाहत पांडे का नाम लूंगी। एक और ने लिखा है, मैं चाहता हूं कि चाहत या रजत जीतें।

ये भी पढ़ें: बेटी सोनाक्षी और दामाद के साथ कपिल शो में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, जहीर बोले- मुझे लगा फैमिली...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान    

trending

View More