Bigg Boss 18: बोरिंग है बिग बॉस 18 में हुआ यह चेंज! क्या अपना फैसला बदलेंगे मेकर्स?
2 months ago | 5 Views
टीवी का सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। बीते रविवार को बिग बॉस 18 का प्रीमियर एपिसोड टेलीकास्ट किया गया जिसमें पहली बार आधिकारिक तौर पर दर्शकों को सभी खिलाड़ियों और घर के अंदर की झलक दिखाई गई। इस सीजन का टैगलाइन 'टाइम का तांडव' रखा गया है और हर सीजन की तरह इस बार भी पुरानी चीजें हटाकर कई नई चीजें जोड़ी गई हैं। बिग बॉस में पहले जहां सुबह घरवालों को जगाने के लिए फिल्मी गाने बजाए जाते थे वहीं पिछले सीजन में बदलकर इसकी जगह पर बिग बॉस एन्थम को लाया गया।
लोगों को रास नहीं आया सीजन 18 का यह चेंज
अगर आप रेगुलर बिग बॉस दर्शक हैं तो आपको पिछले साल का वो "बिग बॉस महान हैं हमारे दिल की शान हैं" सॉन्ग तो याद ही होगा। इस सीजन में मेकर्स ने फिर एक बार बिग बॉस एन्थम को बदल दिया है। लेकिन इसे अच्छे बदलाव के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। जो नया एन्थम है, वो ना सिर्फ काफी बोरिंग है बल्कि इसके लिरिक्स भी इस तरह लिखे गए हैं कि जुबान पर आसानी से नहीं चढ़ते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी आया है जिसमें खिलाड़ियों को नए बिग बॉस एन्थम पर सुबह उठकर नाचते गाते देखा जा सकता है।
बोरिंग है बिग बॉस 18 का मॉर्निंग एन्थम सॉन्ग
हालांकि ज्यादातर सेलेब्रिटीज को यह सॉन्ग काफी बोरिंग लग रहा है और उनके चेहरे पर इस गाने के प्रति एक्साइटमेंट बिलकुल गायब दिख रहा है। बिग बॉस 18 के इस नए एन्थम को "बिग बॉस बिग बॉस हैप्पी हैप्पी मॉर्निंग है" टाइटल दिया गया है। बिग बॉस खबरी ने लाइव फीड से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शहजादा धामी और आशीष मेहरोत्रा को इस गाने पर बस यूं ही हिलते देखा जा सकता है। वो गाने के लिरिक्स भी नहीं पढ़ रहे हैं और कुछ कंटेस्टेंट इस सॉन्ग पर एक दूसरे से मजे लेते भी साफ नजर आ रहे हैं।
लोग बोले- किसने लिखा है यह, ट्रॉफी दे दो उसे
वीडियो पर लोगों ने कमेंट सेक्शन में भी इस नए एन्थम की बुराई की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बिग बॉस 16 का मॉर्निंग एन्थम सॉन्ग इससे कहीं बेहतर था।" वहीं एक शख्स ने लिखा, "किसने बिग बॉस के इतिहास का यह सबसे बोरिंग गाना लिखा है, उसे ट्रॉफी दी जानी चाहिए।" एक फॉलोअर ने यह वीडियो देखने के बाद कमेंट किया- यह क्या बना दिया है भाई। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या मेकर्स यह एन्थम बदलेंगे या फिर यही सिलसिला चालू रहेगा।
ये भी पढ़ें: अंदर से कैसा दिखता है कटरीना कैफ का घर? लिविंग रूम से लेकर बालकनी तक की मिली झलक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !