Bigg Boss 18: इस एक्टर ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर? सबसे ज्यादा फीस लेने की थी चर्चा!
3 months ago | 30 Views
Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट भी सामने आ चुकी है। वहीं, जैसे -जैसे शो का प्रीमियर नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट की संभावित सूची और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प होती जा रही है। बीते रोज शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान ने कई हिंट दिए हैं। इसी बीच अब दो कंटेस्टेंट, जिसकी एंट्री शुरू में पक्की बताई जा रही थी, अब उनके शो में न आने की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस कंटेस्टेंट ने शो में आने से किया मना
बिग बॉस 18 के शुरू होने में अब चंद दिन बाकी है। शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर होने वाला है। ऐसे में कई बड़े नाम शो से जुड़ रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर अब धीरज धूपर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में खबर आई थी कि बिग बॉस के लिए धीरज के नाम पर मुहर लग चुकी है। वहीं, अब biggboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार धीरज धूपर शो का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल इनके शो का हिस्सा न बनने की वजह सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि धीरज को लेकर ये भी खबर थी वो इस सीजन सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतियोगी थी।
इन कंटेस्टेंट के नाम पर चर्चा
बिग बॉस 18 के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। संभावित लिस्ट में पद्मिनी कोल्हापुरे, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, करम राजपाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, निया शर्मा, कनिका मान, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, ईशा कोप्पिकर, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्टसर्ट, रित्विक धनजानी और समीरा रेड्डी, शिल्पा शिरोडकर, शांतिप्रिया का नाम सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने बताया आदिल संग क्यों खत्म किया रिश्ता, कहा-चोर कंपनी ने मेरा बहुत इस्तेमाल किया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#